275 बोतल शराब के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार

महम और बहुअकबरपुर थाना पुलिस ने नाइट डोमिनेशन के दौरान अलग-अलग स्थानों से आरोपितों को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:45 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:45 AM (IST)
275 बोतल शराब के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार
275 बोतल शराब के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, महम : महम और बहुअकबरपुर थाना पुलिस ने नाइट डोमिनेशन के दौरान अलग-अलग स्थानों से पांच युवकों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 275 शराब की बोतल बरामद हुई है। महम बस स्टैंड के पास से गाड़ी सवार युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर गाड़ी से 15 पेटी शराब मिली, जिसमें 180 बोतल थी। आरोपित की पहचान सीसरखास गांव निवासी सोनू के रूप में हुई। उधर, बहुअकबरपुर थाना पुलिस ने मदीना-निदाना मार्ग पर स्कूटी सवार दो युवकों को पकड़ा, जिनके पास से 72 बोतल शराब मिली। आरोपितों की पहचान सोनीपत के दोदवा गांव निवासी कर्मपाल और मदीना निवासी फुल के रूप में हुई। इसके अलावा बहुअकबरपुर थाना पुलिस ने बहुअकबरपुर निवासी प्रवीण को 12 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं महम पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने खेड़ी महम निवासी संदीप को 11 बोतल के साथ पकड़ा। आरोपितों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए हैं।

अवैध हथियार के साथ काबू

जागरण संवाददाता, रोहतक : सीआइए-2 की टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मुख्य सिपाही अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी। राजीव गांधी स्टेडियम के पास से एक युवक को शक के आधार पर काबू किया। आरोपित की पहचान कैथल के सजुमा गांव निवासी सोहन उर्फ सोनू के रूप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपित के पास से पिस्तौल बरामद हुई। जांच में पता चला कि आरोपित का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। जो हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट और अवैध हथियार के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी