120 गज के प्लाट के लिए जमानत पर आए चचेरे भाई को गोलियों से भूना

सांपला गिझी मार्ग पर दिन निकलते ही जन स्वास्थ्य विभाग के प्लंबर को गोलियों से भू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 04:00 AM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 04:00 AM (IST)
120 गज के प्लाट के लिए जमानत पर आए चचेरे भाई को गोलियों से भूना
120 गज के प्लाट के लिए जमानत पर आए चचेरे भाई को गोलियों से भूना

संवाद सहयोगी, सांपला : गिझी मार्ग पर दिन निकलते ही जन स्वास्थ्य विभाग के प्लंबर को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया। कार सवार हमलावरों ने दस से अधिक गोलियां प्लंबर को मारीं और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोप है कि 120 गज के प्लाट के विवाद को लेकर परिवार के ही लोगों ने हत्याकांड को अंजाम दिया। प्लंबर किसी प्रकरण के चलते जेल में बंद रहा है और जमानत पर चल रहा था। परिजनों की शिकायत पर सांपला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

सांपला के वार्ड-4 निवासी 32 वर्षीय प्रमोद जन स्वास्थ्य विभाग में डीसी रेट पर प्लंबर की नौकरी करता था। मंगलवार सुबह करीब दस बजे वह साइकिल से अटायल गांव में किसी काम से जा रहा था। कस्बे से बाहर निकलते ही गिझी रोड पर हमलावरों ने उसे रोक लिया और ताबड़तोड़ फायरिग शुरू कर दी। हमलावरों से बचने के लिए प्रमोद ने कच्चे रास्ते पर भागने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और एक के बाद एक करीब दस से अधिक गोलियां शरीर में उतार दीं। प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सांपला थाना प्रभारी कुलबीर सिंह मौके पर पहुंचे। एफएसएल इंचार्ज डा. सरोज मलिक दहिया ने भी मुआयना किया। घटनास्थल से गोलियों के 11 खोल बरामद किए गए।

प्रमोद के भाई विनोद का आरोप है कि उसके चचेरे भाई गोलू समेत कई अन्य आरोपितों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है। उनके साथ प्लाट के विवाद को लेकर रंजिश चल रही है। दोनों पक्षों में पहले भी झगड़ा हो चुका है और फिलहाल में प्रमोद जमानत पर चल रहा था। पैतृक प्लाट बना हत्या की वजह

प्रमोद के परिवार का उसके चाचा के साथ कई साल से 120 गज के पैतृक प्लाट को लेकर विवाद चल रहा है। प्रमोद के पिता अतर सिंह व भाई विनोद ने बताया कि प्लाट को लेकर कोर्ट ने उनके हक में फैसला दे रखा है। इसके बावजूद चाचा का परिवार उनसे रंजिश रखे हुए है। करीब डेढ़ साल पहले चाचा के लड़कों सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया था, लेकिन पुलिस ने उन्हीं की तरफदारी करते हुए प्रमोद व अन्य परिवारीजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। यश कर रहा है पापा का इंतजार

प्रमोद की शादी करीब पांच वर्ष पहले वजीना गांव की रहने वाली पपीता के साथ हुई थी। दोनों का करीब तीन वर्ष का इकलौता बेटा यश है। प्रमोद इस बार बेटे का स्कूल में एडमिशन कराने की तैयारी कर रहा था। सुबह के समय भी वह बेटे को यह कहकर घर से निकला था कि वह जल्दी वापस आ जाएगा, लेकिन उसे क्या पता था कि अब कभी वापस नहीं आएगा। शरीर के हर हिस्से में उतारी गई गोली

जिस तरीके से ताबड़तोड़ गोलियां मारकर प्रमोद को मौत के घाट उतारा गया उससे लग रहा है कि हमलावर बेहद गुस्से में थे। हत्यारों ने प्रमोद के पूरे शरीर को गोलियों ने झलनी कर रखा है। मृतक के सिर, छाती, दोनों हाथ, पेट व पैर सहित अन्य हिस्सों पर गोली मारी थी। हमलावरों की संख्या कितनी थी और वह किस वाहन पर सवार थे पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। आरोपितों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। प्लाट के विवाद को लेकर हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आई है। फिलहाल मृतक के भाई के बयान के आधार पर गोलू समेत कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्दी ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

कुलबीर सिंह, थाना प्रभारी सांपला

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी