भारत बंद को लेकर किसान संगठनों ने की बैठक

किसान संगठनों के आह्वान पर 25 सितंबर के भारत बंद की तैयारियों के लिए मंगलवार को मानसरोवर पार्क में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान प्रीत सिंह ने की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:05 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 08:05 AM (IST)
भारत बंद को लेकर किसान संगठनों ने की बैठक
भारत बंद को लेकर किसान संगठनों ने की बैठक

जागरण संवाददाता, रोहतक : किसान संगठनों के आह्वान पर 25 सितंबर के भारत बंद की तैयारियों के लिए मंगलवार को मानसरोवर पार्क में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान प्रीत सिंह ने की। किसान सभा ने केंद्र सरकार की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई बढ़ोतरी को दिखावा कहा है। किसान सभा जिला सचिव सुमित सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी है। किसान सभा राज्य उपप्रधान इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सरकार कपास की खराब हुई फसल की स्पेशल गिरदावरी नहीं करवा रही। जिला कोषाध्यक्ष बलवान सिंह ने कहा कि विधेयकों को रद न होने तक लड़ाई को जारी रखेंगे। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश प्रधान अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान ने कहा कि ये लड़ाई केवल किसान की नहीं व्यापारी और आढ़तियों की भी है। इस दौरान सभी ने नारेबाजी भी की। सभी किसान संगठनों के 25 सितंबर के भारत बंद को सभी ट्रेड यूनियनों ने भी अपना समर्थन दिया है। बैठक में कैप्टन शमशेर मलिक, अशोक राठी, आनंद, रामभगत, प्रदीप, रोहताश, खेमचंद, सूबेदार सुंदर, जगत, विनोद, जीता, उमेद सिंह व जोरा आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी