शिमला मिर्च की खेती कर दस साल से किसान पवन उठा रहे मुनाफा

खेती में अगर किसान पर्याप्त समय देकर मेहनत करें तो खेती कभी घाटा नहीं होने देती है। इसी कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं सुनारियां गांव के किसान पवन। जो पिछले दस साल से गांव में शिमला मिर्च की खेती कर मुनाफा उठा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:35 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:35 AM (IST)
शिमला मिर्च की खेती कर दस साल से किसान पवन उठा रहे मुनाफा
शिमला मिर्च की खेती कर दस साल से किसान पवन उठा रहे मुनाफा

रतन चंदेल, रोहतक : खेती में अगर किसान पर्याप्त समय देकर मेहनत करें तो खेती कभी घाटा नहीं होने देती है। इसी कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं सुनारियां गांव के किसान पवन। जो पिछले दस साल से गांव में शिमला मिर्च की खेती कर मुनाफा उठा रहे हैं। उनका कहना है कि खेती अगर अधिकारियों की सलाह पर की जाए तो कभी घाटा नहीं होने देती है। वे अब अन्य किसानों को भी बागवानी फसलों की ओर रुख करने की सलाह देते हैं। सुनारिया कलां गांव निवासी किसान पवन का कहना है कि शिमला मिर्च की खेती में दो लाख तक की बचत किसानों को हो सकती है। इसके अलावा वे तरबूज, करेला आदि की खेती भी करते हैं। इस कार्य में उनकी पत्नी गीता भी सहयोग करती हैं। शिमला मिर्च की मांग भी बढ़ती जा रही है। 12वीं पास किसान पवन बताते हैं कि दिसंबर जनवरी में उन्होंने दो एकड़ में शिमला मिर्च की पौध लगाई थी। मार्च मध्य में उनसे फसल उत्पादन होने लगा। मई के अंत और जून तक भी इसका उत्पादन होने की संभावना है। लेकिन इसके लिए फसल को लू से बचाना जरूरी है। उनका कहना है कि शुरुआत में तो वे दिल्ली से शिमला मिर्च का बीज लाते थे लेकिन अब रोहतक में ही इसका बीज उपलब्ध हो जाता है। पवन की खास बात यह है कि वे फसलों में टपका सिचाई का प्रयोग करते हैं। जिससे पानी की बचत भी होती है। वे नलकूप के पानी का प्रयोग करते हैं। उन्होंने खेत में ही पानी का टैंक भी बनाया हुआ है। उनका कहना है कि वे बागवानी विभाग के अधिकारियों की सलाह अनुसार ही खेती करते हैं और समय समय पर आने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठाते हैं। पवन के इन प्रयासों की सराहना बागवानी विभाग के अधिकारी भी करते हैं। -- सुनारिया गांव निवासी किसान पवन शिमला मिर्च सहित अनेक फसलों की खेती कर लाभ उठा रहे हैं। विभाग की ओर से भी किसानों की आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। सभी किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आमदनी बढ़ानी चाहिए। - डा. हवा सिंह, जिला बागवानी अधिकारी, रोहतक ।

chat bot
आपका साथी