मकड़ौली टोल धरने पर किसानों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता रोहतक भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को किसानों ने मकड़ौ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:54 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:54 PM (IST)
मकड़ौली टोल धरने पर किसानों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
मकड़ौली टोल धरने पर किसानों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, रोहतक :

भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को किसानों ने मकड़ौली टोल धरने पर प्रदर्शन किया और एसडीएम राकेश कुमार को ज्ञापन भी सौंपा। टोल प्लाजा धरने पर आसपास के किसान सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। मकड़ौली टोल पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर ही किसानों ने दोपहर तक प्रदर्शन किया। दोपहर बाद एसडीएम खुद धरना स्थल पर पहुंचे तो किसानों ने उनको ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत मामले में आरोपितों की गिरफ्तार की मांग की। साथ ही किसानों ने यह भी कहा कि जब तक तीन कृषि कानून रद नहीं होंगे तब तक किसानों का आंदोलन चलता रहेगा। किसान आंदोलन के पूरे 11 महीने हो गए हैं। किसान नेता राजू मकड़ौली का कहना है कि इतना लंबा समय बीत होने के बावजूद भी सरकार की ओर से उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। जिससे किसानों में रोष बढ़ रहा है। इसी रोष को प्रकट करने व लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर मंगलवार को यूनियन की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया है। किसानों के धरना-प्रदर्शन को लेकर प्रशासन भी चौकस रहा। प्रशासन की ओर से किसानों के धरना-प्रदर्शन को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रूप) से संबद्घ किसानों के धरना-प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के आदेश पहले ही जारी किए हुए थे।

chat bot
आपका साथी