बहुफसलीकरण कर किसान सत्यवीर उठा रहे मुनाफा

जागरण संवाददाता रोहतक किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बहुफसलीकरण आज के समय की मा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:20 AM (IST)
बहुफसलीकरण कर किसान सत्यवीर उठा रहे मुनाफा
बहुफसलीकरण कर किसान सत्यवीर उठा रहे मुनाफा

जागरण संवाददाता, रोहतक :

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बहुफसलीकरण आज के समय की मांग है। जागरूक किसान ऐसा कर मुनाफा भी उठा रहे हैं। ऐसे ही किसानों में रोहतक के महम निवासी किसान सत्यवीर सिंह उर्फ फौजी भी हैं, जो ढाई एकड़ में बहुफसलीकरण कर मुनाफा उठा रहे है। सेवानिवृत फौजी सत्यवीर सिंह के मुताबिक उन्होंने महम में ही ढाई एकड़ में जुलाई 2020 में अमरूद का बाग लगाया था। जिसमें अब फल भी लगे हुए हैं। इस अमरूद के बाग में ही अब उन्होंने मेथी की बिजाई की तैयारी कर ली है। जिसके लिए जमीन तैयार कर ली गई है और अगले महीने में इसमें मेथी की बिजाई कर ली जाएगी। सत्यवीर का कहना है कि एक तरफ जहां अमरूद के उत्पादन अच्छा होने से लाभ होगा वहीं, दूसरी तरफ इसी जमीन में मेथी भी मुनाफा बढ़ाएगी। इस प्रकार किसान एक एकड़ में एक से दो लाख तक का मुनाफा उठा सकते हैं। उन्होंने पिछले साल भी बाग में मेथी की खेती थी, उस समय बहुत अच्छी फसल हुई थी और उनके भी अच्छा मुनाफा मिला था। इसी के चलते इस बार दो एकड़ में मेथी लगाने की तैयारी की है। वहीं, आधा एकड़ में उन्होंने पिछले दिनों बरसिम की बिजाई की है। जिससे पशुओं को चारा उपलब्ध हो जाएगा। इस प्रकार ढाई एकड़ में बाग से अमरूद के साथ ही, मेथी और पशुओं के लिए चारा भी मिल सकेगा। इससे जहां उनका पशु चारे पर होने वाला खर्च कम होगा वहीं, अन्य फसलों से मुनाफा भी बढ़ेगा। उधर, सत्यवीर के बहुफसलीकरण को देख अन्य किसान भी उनसे संपर्क कर रहे हैं।

-----------------

महम में किसान सत्यवीर सिंह मोर बहुफसलीकरण कर मुनाफा उठा रहे हैं। अमरूद के बाग में उन्होंने मेथी लगाने की तैयारी की है। जबकि आधा एकड़ में बरसिम की बिजाई भी की है। वे दूसरे किसानों को भी बहुफसलीकरण के लिए प्रेरित करते हैं। वहीं, किसानों की आय बढ़ाने के लिए विभाग की ओर से भी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

- डा. कमल सैनी, उद्यान विकास अधिकारी, महम।

chat bot
आपका साथी