नीरज बवाना गैंग का नाम लेकर फौजी ने दी मैनेजर को धमकी, भाई की जबरन लगवाई नौकरी

निजी कंपनी के मैनेजर को धमकी देने वाले फौजी और उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फौजी ने कुख्यात नीरज बवाना गैंग का नाम लेकर मैनेजर को धमकी दी थी जिसके बाद जबरन अपने भाई की नौकरी भी लगवा दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 05:02 AM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 05:02 AM (IST)
नीरज बवाना गैंग का नाम लेकर फौजी ने दी मैनेजर को धमकी, भाई की जबरन लगवाई नौकरी
नीरज बवाना गैंग का नाम लेकर फौजी ने दी मैनेजर को धमकी, भाई की जबरन लगवाई नौकरी

जागरण संवाददाता, रोहतक : निजी कंपनी के मैनेजर को धमकी देने वाले फौजी और उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फौजी ने कुख्यात नीरज बवाना गैंग का नाम लेकर मैनेजर को धमकी दी थी, जिसके बाद जबरन अपने भाई की नौकरी भी लगवा दी थी। अब आरोपित सिक्योरिटी का ठेका लेने के लिए मैनेजर पर दबाव बना रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। यह था मामला

हसनगढ़ में एक निजी कंपनी का वेयर हाउस है, जिस पर रोबिन एचआर मैनेजर है। मैनेजर की तरफ से बुधवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसमें बताया था कि दीपक दहिया नाम एक व्यक्ति रोजाना उन्हें परेशान करता है। जो वेयर हाउस में आकर हंगामा करता है। धमकी देता है कि अपने यहां पर मेरे भाई और अन्य परिचितों को नौकरी दो। आरोपित वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी धमकी देता है, जिससे कर्मचारियसों में भी डर का माहौल बना हुआ है। शिकायत के आधार पर सांपला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सिक्योरिटी का ठेका लेने के लिए डाल रहा था दबाव

सांपला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जांच के बाद इस मामले में सोनीपत के रोहणा निवासी आरोपित दीपक दहिया और उसके भाई अमित दहिया को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित दीपक दहिया फौज में नौकरी करता है, जिसका बाली नाम का एक रिश्तेदार है। जो आपराधिक प्रवृति का है और नीरज बवाना गैंग के भी संपर्क में है। इसलिए आरोपित दीपक कुख्यात नीरज बवाना गैंग का नाम लेकर मैनेजर को धमकी देता था। आरोपित ने धमकी देकर अपने भाई अमित दहिया की भी इस कंपनी में करीब एक सप्ताह पहले नौकरी लगवा दी थी। जिसकी वहां पर हाजिरी भी लग रही है। अब आरोपित अपने भाई की तनख्वाह 35 से 40 हजार करने के लिए दबाव दे रहा था। साथ ही सिक्योरिटी का ठेका देने का भी दबाव डाल रहा था। कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी भी इनसे तंग आ चुके थे। फिलहाल दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी