प्रत्येक नागरिक सदैव याद रखें वीर सपूतों की कुर्बानी : डीसी

जागरण संवाददाता रोहतक डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि हमें सभी स्वतंत्रता सेनानियों ए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:07 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:07 AM (IST)
प्रत्येक नागरिक सदैव याद रखें वीर सपूतों की कुर्बानी : डीसी
प्रत्येक नागरिक सदैव याद रखें वीर सपूतों की कुर्बानी : डीसी

जागरण संवाददाता, रोहतक : डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि हमें सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर सपूतों की कुर्बानी को हमेशा याद रखना चाहिए, जिसकी बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। हर देशवासी भारतीय फौज को पूरा सम्मान दे तथा सेवानिवृत सैनिकों का हमेशा आदर करें।

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार स्थानीय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गेट नंबर दो पर स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। इस समारोह का आयोजन प्रदेश भाजपा के सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक कर्नल राजेंद्र सिंह सुहाग के नेतृत्व में किया गया। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने इस अवसर पर त्रिवेणी का पौधारोपण भी किया तथा सभी पूर्व सैनिकों ने भी एक-एक पौधा लगाया। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि देश की स्वतंत्रता तथा एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए अनेक स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों ने अनेक कुर्बानी दी है। इन वीर शहीदों को विभिन्न अवसरों पर याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। हमें सभी स्वतंत्रता सेनानियों तथा वीर सपूतों को हमेशा याद रखना चाहिए तथा हमें उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए। हम स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर सपूतों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, कारगिल विजय दिवस आदि अवसरों पर याद करके श्रद्घांजलि देते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई सैनिक अथवा सेवानिवृत सैनिक किसी कार्यालय में किसी कार्य से आते है तो उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाए। समाज में सेवानिवृत सैनिकों को पूरा आदर मिलना चाहिए।

इस अवसर पर कर्नल जेएस बल्हारा, कर्नल कदम सिंह, कर्नल राज बैनीवाल, कैप्टन आरएफ दहिया, कैप्टन सुरेश राठी, पीओ वीरेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर सुरेश गोयत, रिसालदार मेजर धर्मबीर, सूबेदार मेजर बलवान जाखड़, सूबेदार मेजर जेएस फौगाट, सूबेदार मेजर राज सिंह, सूबेदार केएस कुंडू, सूबेदार कर्मवीर, हेडमास्टर रत्नसिंह, हवलदार जयसिंह लाकड़ा, हवलदार महताब, हवलदार रणजीत सिंह, हवलदार नरेश कुमार, नायक धर्मबीर खटकड़, नायक रामकुवार, मलिकराज व अनीता बुधवार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी