काहनौर हॉट स्पॉट पर 11 और मिले संक्रमित, 31 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता रोहतक जिले के हॉट स्पॉट काहनौर में बुधवार को 11 नए केस आए। 4

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 06:22 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:22 AM (IST)
काहनौर हॉट स्पॉट पर 11 और मिले संक्रमित, 31 हुए स्वस्थ
काहनौर हॉट स्पॉट पर 11 और मिले संक्रमित, 31 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, रोहतक :

जिले के हॉट स्पॉट काहनौर में बुधवार को 11 नए केस आए। 47 नए केस मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 2125 पहुंच गई है। 31 मरीजों स्वस्थ हुए, कुल 1625 अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। 25 की मौत कोरोना संक्रमण से हुई। काहनौर में कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए जिला प्रशासन ने मुख्य बाजार आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है। हालांकि, दुकानदारों में संक्रमण मिलने से प्रशासन की चिताएं बढ़ी है। फिलहाल 475 सक्रिय केस मौजूद हैं। सिविल सर्जन अनिल बिरला ने बताया कि सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की टेस्टिग की जा रही है। यहां मिले संक्रमितों

चमनपुरा में 50 साल का व्यक्ति, गढ़ी मोहल्ले में 26 साल का युवक, प्रेम नगर में 39 साल का कर्मचारी, प्रेम नगर में 35 साल का फार्मासिस्ट, संजय नगर में 18 साल का युवक, पाड़ा मोहल्ले में 46 साल की गृहिणी, विद्या सागर पार्क में 36 साल का युवक, सूर्य नगर निवासी 33 वर्षीय युवक, डीएलएफ कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय कपड़ा व्यापारी, डीएलएफ कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय छात्र, सागर विला के पास 27 साल की छात्रा, सागर विला के पास 54 साल की गृहिणी, माता दरवाजा निवासी 2 साल का बच्चा, राजीव नगर निवासी 28 साल की पीजीआइ स्टाफ नर्स, पीजीआई ग‌र्ल्स हॉस्टल में 22 साल की इंटर्न छात्रा, 37 साल की गृहिणी, चिन्योट कॉलोनी निवासी 73 साल का बुजुर्ग, शिव कॉलोनी में आईसीआईसीआई का 37 साल वर्षीय कर्मचारी, पाड़ा मोहल्ला निवासी आइसीआइसीआइ का 37 साल वर्षीय कर्मचारी, बसंत बिहार में आईसीआईसीआई बैंक का 29 वर्षीय कर्मचारी, भिवानी चुंगी निवासी आईसीआईसीआई बैंक का 26 वर्षीय कर्मचारी, सुभाष नगर निवासी आईसीआईसीआई बैंक का 26 वर्षीय कर्मचारी, जिदराण में 58 साल की गृहिणी, सलारा मोहल्ले में 24 साल की छात्रा, सलारा मोहल्ले में 66 साल का बुजुर्ग, मेडिकल कैंपस में 71 साल का बुजुर्ग, पहरावर गांव में 65 साल का बुजुर्ग, मेडिकल कैंपस में 14 साल का छात्र, कलानौर में 42 साल की गृहणी, कलानौर में 50 साल का मजदूर, किला मोहल्ला निवासी 44 साल का दुकानदार, काहनौर में 23 साल का छात्र, काहनौर में 19 साल का छात्र, काहनौर में 16 साल की छात्र, काहनौर में 50 साल की गृीणी, काहनौर में 45 साल का किसान, काहनौर में 42 साल की गृहणी, काहनौर में 53 साल का किसान, काहनौर में 20 साल का छात्र, काहनौर में 62 साल का बुजुर्ग, एकता कॉलोनी में 32 वर्षीय एएनएम, राम गोपाल कॉलोनी में 68 साल की बुजुर्ग, धोबी मोहल्ले में 63 साल की बुजुर्ग, धोबी मोहल्ले में 16 साल की छात्रा, धोबी मोहल्ले में 13 साल का छात्र, धोबी मोहल्ले में 10 साल का बच्चा और आंवल गांव में 70 साल की महिला हैं।

chat bot
आपका साथी