ई-टेंडरिग के माध्यम से करें शीरे की बिक्री : डीसी

जागरण संवाददाता रोहतक चीनी मिल के एमडी कार्यालय में मंगलवार को उपायुक्त एवं सहकारी ची

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:30 AM (IST)
ई-टेंडरिग के माध्यम से करें शीरे की बिक्री : डीसी
ई-टेंडरिग के माध्यम से करें शीरे की बिक्री : डीसी

जागरण संवाददाता, रोहतक : चीनी मिल के एमडी कार्यालय में मंगलवार को उपायुक्त एवं सहकारी चीनी मिल, महम के चेयरमैन कैप्टन मनोज कुमार की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में चीनी मिल की प्रबंध निदेशक मेजर गायत्री अहलावत भी मौजूद रही। निदेशक मंडल की बैठक में अलग-अलग बिदुओं जैसे मृतक कर्मचारी के आश्रित को वित्तीय सहायता एवं योग्यता के आधार पर रोजगार देना, कंडम गाड़ियों के स्थान पर नई गाड़ियां उपलब्ध करवाना, 30 हजार क्विंटल शीरे की बिक्री ई-टेंडरिग के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा रेट पर करवाने, ब्राउन शुगर की बिक्री करने तथा मिल के कलपुर्जे खरीदने बारे चर्चा की गई तथा समस्याओं के समाधान बारे उपायुक्त ने सहमति प्रदान की।

500 टन बढ़ेगी पिराई क्षमता

सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक मेजर गायत्री अहलावत ने उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार को बताया कि आगामी पिराई सत्र में महम चीनी मिल जो पहले प्रतिदिन 2500 टन गन्ना की पिराई होती थी, जो अब बढ़कर 3000 टन प्रतिदिन हो जाएगी। पिराई क्षमता बढ़ने से आसपास के गन्ने की जल्दी पिराई होगी, जिससे समय व धन की बचत होगी। चीनी मिल में गन्ने का रस निकालने वाले कोल्हू अब टर्बाइन स्टीम से चल रहे जो आगामी पिराई सत्र में एसी मोटर राज्य के प्रत्येक चीनी मिलों में लगाई जाएंगी। बैठक में एआरसीएस देवेंद्र सिंह, सीएओ आनंद बामल, चीफ इंजीनियर रमेश कुमार, मुख्य कैमिस्ट यादव तथा चीनी मिल के डायरेक्टर जगवीरबूरा, जितेंद्र सिंह, रामेहर सिंह, जसवंत सिंह, रणबीर नेहरा, नसीब सिंह व किसान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी