कोरोना महामारी के चलते स्वतंत्रता दिवस पर बरती जाएंगी सावधानियां

महम स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय महम के प्रांगण में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अभिषेक मीणा मुख्य अतिथि होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 05:43 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:16 AM (IST)
कोरोना महामारी के चलते स्वतंत्रता दिवस पर बरती जाएंगी सावधानियां
कोरोना महामारी के चलते स्वतंत्रता दिवस पर बरती जाएंगी सावधानियां

संवाद सहयोगी, महम :

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय महम के प्रांगण में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अभिषेक मीणा मुख्य अतिथि होंगे।

तहसीलदार गुलाब सिंह ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के समारोह स्थल को अच्छे से सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समारोह की तैयारियों के संबंध में राजकीय महाविद्यालय प्रांगण का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार मनाया जाएगा। तहसीलदार ने बताया कि समारोह के अवसर पर कोरोना महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों, पटवारियों आदि को आमंत्रित करके सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार पर आने वाले लोगों को सैनिटाइज भी किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोग मास्क का प्रयोग करेंगे। उन्होंने तैयारियों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसडीएम अभिषेक मीणा ध्वजारोहण करेंगे। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा, प्राचार्या आशा मलिक, प्रो. रोहित, नायब तहसीलदार राजकुमार शर्मा, नगरपालिका से ब्रह्मजीत एसआइ, नायब तहसीलदार शेखर नरवाल व रघवेंद्र दुहन, हर्ष कादियान इंस्पेक्टर खाद्य आपूर्ति, रणधीर ढाका, कृष्ण नेहरा, पार्षद अनिल चावरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

----------------------

सिंहमार

chat bot
आपका साथी