डा. सरेंद्र सिंह और डा. सुधीर कटारिया कार्यकारी परिषद सदस्य निर्वाचित

जागरण संवाददाता रोहतक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) एक्ट के स्टैच्युट 11 के प्रावधा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:49 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:49 AM (IST)
डा. सरेंद्र सिंह और डा. सुधीर कटारिया कार्यकारी परिषद सदस्य निर्वाचित
डा. सरेंद्र सिंह और डा. सुधीर कटारिया कार्यकारी परिषद सदस्य निर्वाचित

जागरण संवाददाता, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) एक्ट के स्टैच्युट 11 के प्रावधानों के तहत शुक्रवार को आयोजित कार्यकारी परिषद सदस्य की दो सीटों के चुनाव में बाटनी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. सुरेंद्र सिंह और जूलोजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. सुधीर कुमार कटारिया को कार्यकारी परिषद सदस्य चुना गया है।

कुलसचिव और इस चुनाव के रिर्टनिग आफिसर प्रो. गुलशन कुमार तनेजा ने बताया कि डा. सुरेन्द्र सिंह व डा. सुधीर कुमार कटारिया की बतौर कार्यकारी परिषद सदस्यता छह अगस्त 2021 से दो वर्ष तक प्रभावी रहेगी।

कार्यकारी परिषद की दो सीटों के लिए यह चुनाव डीडीई कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें कुल 136 वोट पोल हुए। डा. सुधीर कटारिया को 64, डा. सुरेंद्र यादव को 42 व हरिओम को 24 वोट मिलें। छह वोट रद हो गए। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा इस चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी रहे। सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. एससी मलिक तथा गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने संचालन सहयोग दिया। उप कुलसचिव डा. राजीव शर्मा, अधीक्षक खैराती लाल, सुमित अरोड़ा, उप अधीक्षक नरेश कुमार तथा सुनील कुमार ने आयोजन सहयोग दिया।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि एमडीयू एक्ट के स्टैच्युट-9 के प्रावधानों के तहत-फार्मेसी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. अंजू धीमान व डा. गोविद सिंह, कामर्स विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. कपिल मल्होत्रा, लोक प्रशासन विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. राजेश कुमार तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर सुनित मुखर्जी को निर्विरोध यूनिवर्सिटी कोर्ट सदस्य चुना गया है। उपरोक्त चयनित यूनिवर्सिटी कोर्ट के मेंबर्स की सदस्यता तुरंत प्रभाव से तीन वर्ष हेतु प्रभावी रहेगी।

एमडीयू में संगीत संध्या आज

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) 31 जुलाई को शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस तथा प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर देशभक्ति संगीत संध्या का आयोजन करेगा। मदवि के अधिष्ठाता विद्यार्थी कल्याण प्रो. राज कुमार ने बताया कि ये कार्यक्रम अपराह्न चार बजे से टैगोर सभागार में आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। प्रतिष्ठित गायक तथा मदवि के पूर्व विद्यार्थी कुमार विशु इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार तथा हरियाणा सरकार के कोविड संबंधित दिशा-निर्देशों की अनुपालना के साथ किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी