दूहन पब्लिक स्कूल ने फिर बनाया कीर्तिमान

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से घोषित दसवीं कक्षा का सौ फीसद परिणाम देकर दूहन पब्लिक स्कूल ने फिर कीर्तिमान बनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 09:53 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 09:53 AM (IST)
दूहन पब्लिक स्कूल ने फिर बनाया कीर्तिमान
दूहन पब्लिक स्कूल ने फिर बनाया कीर्तिमान

जासं, रोहतक : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से घोषित दसवीं कक्षा का सौ फीसद परिणाम देकर दूहन पब्लिक स्कूल ने फिर कीर्तिमान बनाया है। छात्रा इप्सा ने 96.8 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। इप्सा ने गणित में 99 फीसद, हिदी व म्यूजिक में 99 फीसद अंक लिए हैं। वहीं निशा ने 96.4 अंक प्राप्त किए हैं। रोहतक कौशिक के भाई सन्नी कौशिक ने 95.6 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। रोहित कौशिक ने 12वीं कक्षा में 99 फीसद अंक लेकर आल इंडिया में पांचवां स्थान हासिल किया था। स्कूल के 82 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 31 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया है। वहीं प्रत्येक विषय को देखें तो 74 मेरिट हासिल की है। डा. अशोक दूहन व प्रधानाचार्या अन्नु राणा ने सभी अभिभावकों को शुभकामनाएं दी है। वहीं उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।

chat bot
आपका साथी