टूटी सीवरेज लाइन से दो कालोनियों के घरों में आ रहा गंदा पानी

टूटी सीवरेज लाइन से दो कालोनियों के अनेक घरों में गंदा पानी आ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:33 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:33 AM (IST)
टूटी सीवरेज लाइन से दो कालोनियों के घरों में आ रहा गंदा पानी
टूटी सीवरेज लाइन से दो कालोनियों के घरों में आ रहा गंदा पानी

जागरण संवाददाता, रोहतक : टूटी सीवरेज लाइन से दो कालोनियों के अनेक घरों में गंदा पानी आ रहा है। कालोनी के लोगों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। अधिकारियों ने मौक पर जाकर मुआयना भी किया और लोगों को समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया है। लेकिन समाधान अब तक भी नहीं हुआ है। चिन्योट और श्रीनगर कालोनी के लोगों को इन दिनों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चिन्योट कालानी निवासी अमन ने बताया कि उनके घर के बाहर गंदा पानी जमा है। जिसमें मच्छर पैदा हो रहे हैं, जो यहां बीमारियां फैला सकते हैं। गंदे पानी से बदबू भी आती है और इसी कारण उनको अनेक परेशानियां उठानी पड़ रही है। कालोनी निवासी प्रमीत सिंह का कहना है कि मकानों में गंदा पानी आ रहा था। इसकी शिकायत की तो कर्मचारी आए और लाइन में फाल्ट ढ़ूंढने के लिए कई स्थानों पर गड्ढ़े कर दिए। जिस कारण कई घरों की पेयजल लाइन भी टूट गई। वहीं, कालोनी निवासी अशोक ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को शिकायत दी थी। अधिकारियों ने यहां आकर मुआयना भी किया और समाधान का आश्वासन भी दिया। लेकिन करीब तीन महीने से समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। कालोनी में अनेक स्थानों पर गड्ढ़े खोदे गए हैं जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ी हुई है। इन गड्ढ़ों के कारण राहगीर चोटिल तक हो रहे हैं। ऐसे में उन्होंने इस समस्या के जल्द से जल्द समाधान की मांग की है। चिन्योट कालोनी में यह समस्या काफी दिनों से है। जिस कारण श्रीनगर कालोनी के लोगों को भी परेशानियां हो रही है। इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराया जाना चाहिए। ताकि लोगों को राहत मिल सके।

- सतनारायण शर्मा, प्रधान, श्रीनगर कालोनी वेलफेयर समिति।

chat bot
आपका साथी