देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा कर मांगी मन्नतें

प्राचीन श्री देवी मंदिर में दुर्गा अष्टमी पर शनिवार को मेला आयोजित किया गया। माता के दर्शन करने के लिए मंदिर में सुबह से ही भक्त पहुंचने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:07 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:07 AM (IST)
देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा कर मांगी मन्नतें
देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा कर मांगी मन्नतें

संवाद सहयोगी, कलानौर : प्राचीन श्री देवी मंदिर में दुर्गा अष्टमी पर शनिवार को मेला आयोजित किया गया। माता के दर्शन करने के लिए मंदिर में सुबह से ही भक्त पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं ने पूजा कर मन्नतें मांगी। वहीं, मेले में बच्चे और महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया था। हालांकि, कोरोना को लेकर मंदिर प्रशासन ने बिना मास्क के श्रद्धालुओं को मंदिर में आने से मना किया हुआ था ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके । लेकिन ज्यादातर श्रद्धालु बिना मास्क लगाए ही मंदिर में दर्शन करते देखे गए। मंदिर प्रबंधक समिति के सदस्यों ने उन्हें मास्क उपलब्ध करवाए। मंदिर के महंत मांगे राम ने बताया कि प्रत्येक वर्ष नवरात्र के दौरान अष्टमी पर श्री देवी माता के मंदिर में मेले का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना के चलते श्रद्धालु काफी कम पहुंचे।

chat bot
आपका साथी