डिप्टी मेयर की चेतावनी, मंगलवार तक कार्यालय हो तैयार नहीं तो बुधवार से शुरू कर दूंगा निगम में बैठना

सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर को करीब डेढ़ माह बाद भी उनका कार्यालय नहीं मिला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:49 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:49 AM (IST)
डिप्टी मेयर की चेतावनी, मंगलवार तक कार्यालय हो तैयार नहीं तो बुधवार से शुरू कर दूंगा निगम में बैठना
डिप्टी मेयर की चेतावनी, मंगलवार तक कार्यालय हो तैयार नहीं तो बुधवार से शुरू कर दूंगा निगम में बैठना

जागरण संवाददाता, रोहतक: सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर को करीब डेढ़ माह बाद भी उनका कार्यालय नहीं मिला। पिछले सप्ताह ही नगर निगम कार्यालय में दोनों ही मेयरों के लिए कार्यालय चिह्नित किए गए थे। अभी तक कार्यालय तैयार नहीं होने से नाराजगी भी सामने आ रही है। अब डिप्टी मेयर ने चेतावनी दी है कि मंगलवार तक इंतजार करूंगा। यदि कार्यालय नहीं तैयार हुआ तो बुधवार से अपने हिसाब से निगम में बैठना शुरू कर दूंगा।

सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव बीते साल दो दिसंबर को हो चुका है। उसी समय से दोनों मेयर खुद के लिए कार्यालय की मांग कर रहे हैं। बीते सप्ताह ही नगर निगम के अधिकारियों के साथ सीनियर डिप्टी मेयर राजू सहगल और डिप्टी मेयर अनिल कुमार ने चार कमरों को चिह्नित किया था। इनमें से कोई भी दो कमरे दोनों ही मेयरों को आवंटित होने थे। हालांकि अभी तक कार्यालय नहीं मिले, इसलिए धैर्य जवाब दे गया है। सीनियर डिप्टी मेयर पहले ही नाराजगी जता चुके हैं। अब डिप्टी मेयर की भी कड़ी नाराजगी सामने आई है।

अधिकारियों से फाइनल बातचीत की

मैंने नगर निगम के अधिकारियों से फाइनल बातचीत की थी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मंगलवार तक कार्यालय तैयार हो जाएंगे। मैंने भी चेतावनी दी है कि यदि मंगलवार तक कार्यालय तैयार हो गए तो ठीक है नहीं तो बुधवार से नगर निगम कार्यालय में अपने हिसाब से बैठना शुरू कर दूंगा। जनता की शिकायतों की सुनवाई भी वहीं शुरू कर दूंगा।

अनिल कुमार, डिप्टी मेयर एवं वार्ड-19 पार्षद।

chat bot
आपका साथी