विद्यार्थियों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी का प्रदर्शन, 20 फीसद सीट बढ़ाने सहित छह मांगे

जागरण संवाददाता रोहतक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में विभिन्न विद्यार्थी संगठनों ज्वाइंट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 07:42 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 07:42 AM (IST)
विद्यार्थियों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी का प्रदर्शन, 20 फीसद सीट बढ़ाने सहित छह मांगे
विद्यार्थियों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी का प्रदर्शन, 20 फीसद सीट बढ़ाने सहित छह मांगे

जागरण संवाददाता, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में विभिन्न विद्यार्थी संगठनों ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने कैंपस खुलवाने, 20 फीसद सीट बढ़वाने सहित छह सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कुलपति कार्यालय पर पहुंचे विद्यार्थियों की वहां मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों से बहस भी हुई। विद्यार्थी कुलपति प्रो. राजबीर से मिलने पर अड़ गए। जिस पर अधिकारियों ने उन्हें बताया कि कुलपति किसी जरूरी कार्य से बाहर हैं। इसपर विद्यार्थियों ने कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा व डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. नवरत्न शर्मा को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। डा. आंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन (एएमवीए) के अध्यक्ष विक्रम सिंह डूमोलिया ने बताया कि अधिकारियों को मांगों को लेकर एक सप्ताह का समय दिया है। यदि मांगे नहीं मानी जाती हैं तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर धर्मेंद्र हुड्डा, मनीष साहू रानीला, हिमांशु, प्रशांत, विजय, रमन, जतिन, मुन्नीलाल, अमित, मोहित, राहुल, विजय सिधू, विशाल, दिनेश, नितिन, विक्की, महिपाल, धीरज, रजनीश, विकास, रोहित, अक्षय, पूजा, ज्योति, निधि, रेनू आदि मौजू रहे।

यह रखीं गई छह मांगें

- कैंपस को पूर्ण रूप से खोला जाए एवं विद्यार्थियों की क्लास आफलाइन शुरू की जाए। विद्यार्थियों ने कहा इलेक्ट्रिक चार्ज, बिल्डिग फंड, लाइब्रेरी फंड, स्पो‌र्ट्स फंड, मैगजीन फंड इत्यदि दर्जनों फंड के वसूले हुए रुपये वापिस किए जाएं या कैंपस को तुरंत खोला जाए।

- विद्यार्थियों को कम सीट होने से एडमिशन नहीं मिल रहा है। सैकड़ों विद्यार्थी एडमिशन से वंचित रह गए हैं। 20 फीसद सीट सभी विभागों में बढ़ाई जाए।

- शारीरिक शिक्षा विभाग में पिछले दो वर्षाें से बंद पड़े बीपीएड और एमपीएड कोर्स शुरू किए जाएं। कैंपस में यह कोर्स नहीं है जबकि विवि से संबंधित जाट कालेज, किशोरी कालेज में यह कोर्स चल रहे हैं।

- स्टूडेंट एक्टिविटी केंद्र में संचालित कैंटीन से पिछले दो वर्षो से बिजली के बिल एवं किराया लिया जाए। विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को कोई रियायत नहीं दी गई तो इन्हें क्यों दी जा रही है, विवि को भी नुकसान हो रहा है।

- सुपरन्यूमेरी सीट गलती से भरने वाले विद्यार्थी के लिए पांच सीट अतिरिक्त बढ़ाकर एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाए।

- सेल्फ फाइनेंसिग स्कीम के कोर्स में बढ़ी हुई फीस वापस की जाए।

chat bot
आपका साथी