प्रधान और सचिव के बीच आज होगा फैसला

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन (मडूटा)के चुनाव में प्रधान और सचिव पद के लिए वीरवार को मतदान होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 08:15 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:15 AM (IST)
प्रधान और सचिव के बीच आज होगा फैसला
प्रधान और सचिव के बीच आज होगा फैसला

जागरण संवाददाता, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन (मडूटा)के चुनाव में प्रधान और सचिव पद के लिए वीरवार को मतदान होगा। कोषाध्यक्ष और कार्यकारी समिति सदस्यों का चयन निर्विरोध हो चुका है। प्रधान पद के लिए डा. विकास सिवाच और डा. सुरेंद्र दहिया तथा सचिव पद के लिए डा. सुधीर कुमार कटारिया और डा. गोपाल सिंह के बीच हार-जीत का फैसला होगा। विश्वविद्यालय में 359 शिक्षक हैं, जो मतदान करेंगे। इसके अलावा प्रोफेशनल एंड एलिड स्टडीज गुरुग्राम में भी 21 शिक्षक मतदान करेंगे। इनके लिए अलग से पोलिग पार्टियों की व्यवस्था की गई है।

डा. विनित मित्तल निर्विरोध चुने गए

मडूटा चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी लोक प्रशासन विभाग से डा. जगबीर नरवाल ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था, जिसके कारण डा. विनित मित्तल निर्विरोध चुने जा चुके हैं। प्रधान पद के लिए लगातार पांचवीं बार मैदान में उतरे डा. विकास सिवाच और विधि विभाग से पूर्व प्रधान डा. सुरेंद्र दहिया के बीच मुकाबला होगा। डा. विकास सिवाच लगातार चार बार से प्रधान पद पर कब्जा जमाए हुए हैं। डा. सुरेंद्र दहिया भी प्रधान रह चुके हैं। इसी तरह सचिव पद के लिए सचिव के पद पर डा. सुधीर कुमार कटारिया तथा डा. गोपाल सिंह उम्मीदवार हैं। निर्वाचन अधिकारी प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि मडूटा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यकारी समिति सदस्य के लिए डा. ईश्वर मित्तल, अरुण कुमार हुड्डा, डा. गोल्डी पुरी, डा. हरकेश सहरावत, डा. सुरेन्द्र कुमार, डा. आशा शर्मा, डा. सुप्रिति तथा डा. जगबीर नरवाल निर्विरोध चुने गए हैं।

chat bot
आपका साथी