घर से झगड़े के बाद निकली थी मां-बेटी, तब जाकर नहर में कूदी

जागरण संवाददाता रोहतक जेएलएन नहर में कूदकर आत्महत्या करने वाली महिला के शव का रि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:09 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:09 AM (IST)
घर से झगड़े के बाद निकली थी मां-बेटी, तब जाकर नहर में कूदी
घर से झगड़े के बाद निकली थी मां-बेटी, तब जाकर नहर में कूदी

जागरण संवाददाता, रोहतक : जेएलएन नहर में कूदकर आत्महत्या करने वाली महिला के शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया। जबकि उसकी बेटी का पीजीआइएमएस में उपचार चल रहा है। जांच में सामने आया है कि स्वजनों से झगड़े के बाद मां-बेटी घर से निकली थी, जिसके बाद उन्होंने रेलवे लाइन के पास जाकर नहर में छलांग लगा दी थी। हालांकि कुछ दूर कन्हेली हेड पर ही दोनों को निकाल लिया गया था, जिसमें महिला की मौत हो गई थी।

बता दें, शनिवार देर रात कुछ राहगीर कन्हेली हेड के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने नहर में एक महिला और युवती को डूबते हुए देखा। आनन-फानन में पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया, जिसके बाद पीजीआइएमएस में लाया गया। वहां पर महिला की मौत हो गई। जबकि युवती को बेहोशी की हालत में भर्ती करा दिया गया था। शिवाजी कालोनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। जांच में पता चला कि महिला का नाम सीमा और युवती का नाम प्रीति है। दोनों मां-बेटी है और शौरा कोठी की रहने वाली है। इसके बाद उनके स्वजनों को मौके पर बुलाया गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलवंत सिंह ने बताया कि युवती और उसके स्वजनों से जानकारी ली। जिसमें सामने आया कि घरेलू बात को लेकर उनके स्वजनों के साथ झगड़ा हो गया था, जिसके बाद दोनों मां-बेटी नहर में जाकर कूद गई थी। स्वजन और उपचाराधीन युवती के बयान के बाद पुलिस ने मामले में इत्तेफाकिया कार्रवाई की और पोस्टमार्टम कराकर शव को स्वजनों के हवाले कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी