पत्नी के शव का हुआ पोस्टमार्टम, पति पुलिस कस्टडी में उपचाराधीन

संवाद सहयोगी महम सीसरखास में महिला की हत्या के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उसके शव का प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 07:01 AM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 07:01 AM (IST)
पत्नी के शव का हुआ पोस्टमार्टम, पति पुलिस कस्टडी में उपचाराधीन
पत्नी के शव का हुआ पोस्टमार्टम, पति पुलिस कस्टडी में उपचाराधीन

संवाद सहयोगी, महम : सीसरखास में महिला की हत्या के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है। साथ ही आग लगने से झुलसे आरोपित पति का भी पीजीआइएमएस में पुलिस कस्टडी में उपचार चल रहा है। बाकी आरोपितों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

बता दें कि सीसरखास गांव निवासी 32 वर्षीय महिला पिकी के ऊपर तेल छिड़कर आग लगा दी थी, जिसकी पीजीआइएमएस में मौत हो गई थी। दम तोड़ने से पहले महिला ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया था कि उसके पति धर्मजीत ने उस पर तेल डालकर आग लगा दी थी। वह रोजाना शराब के लिए रुपयों की मांग करता था। रुपये देने से मना किया तो झगड़ा बढ़ गया और उसने आग लगा दी। उसकी सास, सास का भाई लाला और ननंद भी काफी परेशान करती थीं। मजिस्ट्रेट को बयान देने के बाद उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद महम थाना पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या समेत अन्य कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। शुक्रवार को महिला का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को उसका शव सौंप दिया गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण पिकी का पति धर्मजीत भी झुलस गया था, जो फिलहाल पीजीआइएमएस में भर्ती है। आरोपित को पुलिस कस्टडी में रखा गया है। उसकी हालत में सुधार होने के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि पिकी और धर्मजीत की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। जिनकी दो बेटी व एक बेटा है।

chat bot
आपका साथी