निगम की टीम ने कालोनियों में कराई फागिग

जागरण संवाददाता रोहतक नगर निगम की टीम ने सोमवार को भी फागिग कराई। डेंगू के बढ़ते

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:36 PM (IST)
निगम की टीम ने कालोनियों में कराई फागिग
निगम की टीम ने कालोनियों में कराई फागिग

जागरण संवाददाता, रोहतक

नगर निगम की टीम ने सोमवार को भी फागिग कराई। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए निगम की टीम ने कार्रवाई की। फागिग के साथ ही कालोनियों और गलियों की नालियों के अलावा बड़े नालों में काले तेल का भी छिड़काव किया।

निगम के आयुक्त डा. नरहरि बांगड़ ने बताया कि शहरी क्षेत्र में फागिग कराई। नालियों में काले तेल का छिड़काव करवाया जा रहा है। सोमवार को वार्ड-20 और सिविल सर्जन कार्यालय से प्राप्त डेंगू की सूची वाले क्षेत्र में फागिग कराई। इसके अतिरिक्त निगम की टीमों ने वार्ड पार्षद के सहायोग से सक्षम युवाओं के साथ मिलकर आमजन को जागरूक किया। आयुक्त ने अपील की है कि लोग अपने घरों में रखे हुए कूलर, टायर, कबाड़ी के सामान में पानी एकत्रित न होने दें। यदि कहीं भी इनमें जलजमाव है तो उसे तुरंत खाली कर दें। जनता से भी सहयोग मांगा है कि वह अभियान में सहयोग दें। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए सफाई रखें। पानी का जमाव न होने दें।

chat bot
आपका साथी