11 साइट्स पर 2334 को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अनिलजीत त्रेहान ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को 11 अलग-अलग साइट पर कुल 2334 लाभार्थियों को महामारी से बचाव का टीका लगाया गया। 1851 लाभार्थियों को कोविशील्ड व 483 लाभार्थियों को को-वैक्सीन की डोज लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 08:46 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 08:46 AM (IST)
11 साइट्स पर 2334 को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
11 साइट्स पर 2334 को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

जागरण संवाददाता, रोहतक : जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अनिलजीत त्रेहान ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को 11 अलग-अलग साइट पर कुल 2334 लाभार्थियों को महामारी से बचाव का टीका लगाया गया। 1851 लाभार्थियों को कोविशील्ड व 483 लाभार्थियों को को-वैक्सीन की डोज लगाई गई। टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि आठ हेल्थ केयर वर्कर को कोविशील्ड की प्रथम और पांच को द्वितीय डोज लगाई गई। 13 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली व दो को दूसरी डोज लगाई गई। 18 से 44 आयु वर्ग के 1043 को प्रथम डोज लगाई गई।

45 से 59 आयु वर्ग के 286 को प्रथम और 20 को दूसरी डोज लगाई गई। 60 वर्ष की आयु के 155 लाभार्थियों को पहली और 19 को दूसरी डोज लगाई गई। 21 हेल्थ वर्कर को को-वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। तीन फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरी डोज दी गई। 18 से 44 आयु वर्ग के 263 लोगों को को-वैक्सीन की पहली डोज दी गई। 45 से 59 आयु वर्ग के 19 लाभार्थियों को पहली और 102 लाभार्थियों को दूसरी डोज दी गई। 60 वर्ष की आयु के पांच लाभार्थियों को पहली और 70 लाभार्थियों को दूसरी डोज दी गई। अभी तक 17200 हेल्थ वर्कर, 9234 फ्रंटलाइन वर्कर, 18 से 44 आयु वर्ग के 15927 लाभार्थी, 45 से 59 आयु वर्ग के 65174 और 60 वर्ष के 80712 लाभर्थियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

कोरोना से बचाव के टीके लगाए

जागरण संवाददाता, रोहतक: बीपी जैन स्किल डेवलेपमेंट सेंटर मंगलवार केा 52 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। निशुल्क कैंप हर रोज सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक लगाया जायेगा। वैक्सीन लगवाने वाले सभी 45 वर्ष से अधिक आयु के होंगे। कैंप में कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। कैंप में आने से पहले सभी अपना आधार कार्ड लाएं। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया एलपीएस बोसार्ड के डायरेक्टर समाज सेवी उद्योगपति राजेश जैन एवं डा. देवेंद्र की उपस्थिति में शिविर का शुभांरभ किया। इस अवसर पर जागृति, इशा, स्टाफ नर्स राधा, मनीष, प्रवीन, राम, सन्नी निझावन, राजीव जैन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी