कोरोना आशंकित वार्ड, सांसत में स्टाफ

ोहतक पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर स्वास्थ्य संस्थान में आंखों के 11 नंबर वार्ड को कोरोना आशंकित मरीजों के लिए आरक्षित कर लिया है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 05:36 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 05:36 AM (IST)
कोरोना आशंकित वार्ड, सांसत में स्टाफ
कोरोना आशंकित वार्ड, सांसत में स्टाफ

कोरोना आशंकित वार्ड, सांसत में स्टाफ

कोरोना आशंकित मरीजों के लिए नहीं किए खास इंतजाम

न पर्याप्त स्टाफ न कोई सुविधा, एक ही रास्ते से आवागमन जागरण संवाददाता, रोहतक:

पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर स्वास्थ्य संस्थान में आंखों के 11 नंबर वार्ड को कोरोना आशंकित मरीजों के लिए आरक्षित कर लिया है, लेकिन वार्ड में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं है। इस कारण वहां तैनात स्टॉफ सांसत में पड़ गया है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहेगा। अंदरखाने स्टॉफ में नाराजगी है, लेकिन खुलकर बोलने को तैयार कोई नहीं है।

पीजीआइ के सी ब्लॉक को कोरोना मरीजों की जांच की जाती है। इसके बाद जिन मरीजों में कोरोना की ज्यादा आशंका रहती है, उनको रखने के लिए आंखों के वार्ड को खाली करा लिया है। आंखों के वार्ड में भर्ती मरीजों को अन्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया है, लेकिन स्टाफ में कोई बदलाव नहीं किया है। आंखों के वार्ड में तैनात स्टाफ को ही कोरोना आशंकित मरीजों की देखभाल के लिए रखा गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना आशंकित और अन्य स्टाफ के आने-जाने का रास्ता भी एक ही है। उनकी फाइल और अन्य कागजी कार्रवाई भी स्टाफ को ही करनी पड़ती है। स्टाफ नर्स, बियर, सफाई कर्मचारी को आठ घंटे तक लगातार पीपीई किट पहननी पड़ेगी। अगर नहीं पहनी तो कोरोना संक्रमण का खतरा रहेगा। स्टाफ को नहीं दी कोरोना ड्यूटी की ट्रेनिग

कोरोना मरीजों की देखभाल में तैनात स्टाफ को विशेष तौर पर ट्रेनिग दी जाती है। पीपीइ किट, ग्लब्स और अन्य जानकारी दी जाती है, लेकिन आंखों के वार्ड में तैनात अधिकतर स्टाफ ऐसा है, जिनको कोरोना मरीजों के बारे में कोई ट्रेनिग नहीं दी गई है। वर्जन

जिन मरीजों में कोरोना की ज्यादा आशंका दिखती है, उनके लिए वार्ड नंबर 11 को आरक्षित किया गया है। यहां सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं। इसमें कोरोना संक्रमित मरीज नहीं बल्कि आशंकितों को रखा गया है।

डा. वरुण अरोड़ा, जनसंपर्क अधिकारी, पीजीआइएमएस, रोहतक

chat bot
आपका साथी