किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने फूंका पुतला

किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:50 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:50 AM (IST)
किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग  ने फूंका पुतला
किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने फूंका पुतला

जागरण संवाददाता, रोहतक :

किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग कार्यकर्ताओं ने रविवार को कांग्रेस भवन के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।

पिछड़ा वर्ग के महासचिव कुलदीप उर्फ केडी ने कहा कि पार्टी किसानों के साथ है। अगर किसान दुखी है तो वह लोग भी दुखी है। पिछड़ा वर्ग हर तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों के साथ है और आंदोलन में अपनी पूरी भागीदारी निभाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों पर तीनों कानून जबरदस्ती थोपना चाहती है, ऐसे नहीं होने दिया जाएगा । पिछड़ा वर्ग के सरकार विरोधी रोष प्रदर्शन में विधायक भारत भूषण बतरा के साथ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर लोकीराम प्रजापति, सुंदर , देवेंद्र भारत, मामराज स्वामी, रामनिवास स्वामी, अशोक जांगड़ा, जय भगवान प्रजापत, बलजीत राणा, मनजीत , रघुवीर सैनी, हेमंत बक्शी, मोनू शर्मा, विजय गुलाटी, पारस, सुनील, अशोक सेन, पूर्व पार्षद अशोक भाटी, पार्षद गुलशन ईशपुनियानी , पार्षद कदम अहलावत, अनुराग परवाना सोनू , संदीप सेन, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह, विजय गुलाटी भी मौजूद थे।

भारतीय किसान यूनियन आज से चलाएगी तिरंगा मुहिम

जागरण संवाददाता, रोहतक :

भारतीय किसान यूनियन (टिकैट) की ओर से 18 जनवरी से प्रदेश भर में तिरंगा मुहिम चलाई जाएगी। यूनियन के जिला प्रधान जयभगवान व प्रवक्ता सतीश राणा ने संयुक्त रूप से यह बात कही। किसान आंदोलन को लेकर वे रविवार को मैना टूरिस्ट कांप्लेक्स में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान अपना आंदोलन शांतिपूर्वक रूप से चला रहे हैं। आंदोलन में जनता की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए तिरंगा मुहिम चलाई जाएगी। जिसके तहत हर घर से तिरंग लेकर 26 जनवरी को दिल्ली कूच करेंगे। इसके लिए टीमें बनाई जाएगी। दिल्ली में किन रास्तों से दाखिल होना है, इसके लिए 20 जनवरी को रणनीति बनाई जाएगी। जयभगवान ने कहा कि दिल्ली कूच से पहले गांवों में किसान ट्रैक्टरों पर रिहर्सल भी कर रहे हैं। दिल्ली में किसान राजपथ पर जाएंगे या कहीं ओर, इसको लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर हुड्डा व देशवाल खापों के प्रधान व यूनियन के अनेक सदस्य भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी