कंप्यूटर ऑपरेटर ने लौटाया पूर्व सैनिक की पत्नी का रुपयों से भरा पर्स

देव कालोनी स्थित आर्मी कैंटीन में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। आंवल गांव की खजानी देवी रुपयों से भरा पर्स लौटा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:04 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 10:04 AM (IST)
कंप्यूटर ऑपरेटर ने लौटाया पूर्व सैनिक की पत्नी का रुपयों से भरा पर्स
कंप्यूटर ऑपरेटर ने लौटाया पूर्व सैनिक की पत्नी का रुपयों से भरा पर्स

जासं, रोहतक : देव कालोनी स्थित आर्मी कैंटीन में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। आंवल गांव की रहने वाली पूर्व सैनिक की पत्नी खजानी देवी शनिवार को कैंटीन में सामान खरीदने के लिए आई थी। इसी दौरान खजानी देवी का पर्स गिर गया। कंप्यूटर ऑपरेटर ने तुरंत पर्स उठाकर कैंटीन मैनेजर कर्नल एसएस सांगवान को सौंप दिया। पर्स में सात हजार रुपये, आधार कार्ड और स्मार्ट कार्ड आदि सामान था। इसके बाद कैंटीन परिसर में घोषणा की गई, तब जाकर खजानी देवी कार्यालय में पहुंची और उनका पर्स सौंप दिया गया।

इस दौरान कैप्टन जगबीर मलिक, कैप्टन बलवान अहलावत और सूबेदार धर्मवीर सिंह ने भी कंप्यूटर ऑपरेटर की ईमानदारी की सराहना की।

chat bot
आपका साथी