गोवा से लौटा कंपनी कर्मचारी मिला कोरोना संक्रमित

शहर की रामनगर कालोनी में रहने वाला एक कंपनी कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया है। जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री गोवा की आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। वैरिएंट जांच के लिए सैंपल दिल्ली के इंस्टीट्यूट आफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलाजी (आइजीआइबी) लैब में भेजा जा रहा है। उम्मीद है कि अगले दो दिन में वैरिएंट की रिपोर्ट आ जाएगी। उक्त युवक रोहतक की एक मैन्यूफैक्चरिग कंपनी में कार्यरत है। विभाग की ओर से संबंधित कंपनी के कर्मचारियों की भी सैंपलिग करवाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:58 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:58 PM (IST)
गोवा से लौटा कंपनी कर्मचारी मिला कोरोना संक्रमित
गोवा से लौटा कंपनी कर्मचारी मिला कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर की रामनगर कालोनी में रहने वाला एक कंपनी कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया है। जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री गोवा की आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। वैरिएंट जांच के लिए सैंपल दिल्ली के इंस्टीट्यूट आफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलाजी (आइजीआइबी) लैब में भेजा जा रहा है। उम्मीद है कि अगले दो दिन में वैरिएंट की रिपोर्ट आ जाएगी। उक्त युवक रोहतक की एक मैन्यूफैक्चरिग कंपनी में कार्यरत है। विभाग की ओर से संबंधित कंपनी के कर्मचारियों की भी सैंपलिग करवाई जाएगी।

जांच के लिए भेजे 1503 सैंपल

ओमिक्रोन वैरिएंट आने के बाद विभाग की ओर से सैंपलिग भी बढ़ाई गई है। जिले में मंगलवार को कोविड-19 के 1503 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से एक व्यक्ति पाजिटिव पाया गया, जबकि 880 सैंपल का परिणाम आना शेष है। जिले में संकमण दर 4.44 प्रतिशत व रिकवरी दर 97.72 प्रतिशत हो गई है। जिले में अब तक कोविड-19 के पांच लाख 82 हजार 526 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 25917 सैंपल पाजिटिव पाए गए तथा पांच लाख 55 हजार 729 सैंपल निगेटिव पाए गए। इनमें से उपचार के बाद 25348 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले में अब तीन एक्टिव केस हैं।

2694 ने लगवाई दूसरी डोज

टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1120872 डोज दी जा चुकी है। जिले में मंगलवार को 3424 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इनमें से 730 व्यक्तियों को प्रथम डोज व 2694 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई। हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 24987 डोज, फ्रंटलाइन वर्कर को 15670 डोज व 18 से 44 आयु वर्ग में 634240 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 244732 डोज व 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 201243 डोज लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी