शहर को सीवरेज ओवरफ्लो से राहत नहीं, लोगों में गुस्सा

जागरण संवाददाता रोहतक जनस्वास्थ्य विभाग की अनदेखी कहें या फिर समस्याओं को निस्तारित करने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:44 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:44 AM (IST)
शहर को सीवरेज ओवरफ्लो से राहत नहीं, लोगों में गुस्सा
शहर को सीवरेज ओवरफ्लो से राहत नहीं, लोगों में गुस्सा

जागरण संवाददाता, रोहतक

जनस्वास्थ्य विभाग की अनदेखी कहें या फिर समस्याओं को निस्तारित करने में देरी। लोग इस लापरवाही की सजा भुगत रहे हैं। हालात यह हैं कि लोगों को समस्याएं निस्तारित कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अब सीवरेज ओवरफ्लो की शिकायतें राम गोपाल कालोनी और भरत कालोनी की गलियों से इसी तरह की शिकायतें आ रहीं हैं।

वार्ड-12 निवासी संदीप का आरोप है कि रामगोपाल कालोन में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या है। इस वजह से गली से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। यह भी कहा है कि इस प्रकरण में अधिकारियों से बार-बार शिकायत कर रहे हैं। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। इनका यह भी आरोप है कि कालोनी में सीवरेज ओवरफ्लो की असल समस्या तो यह है कि यहां सीवरेज लाइन की सफाई मशीनों से नहीं होती है। वहीं, भरत कालोनी में सीवरेज ओवरफ्लो के कारण गली बंद है। यहां एक-एक फीट सीवरेज का दूषित पानी भरा होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इनका यह भी कहना है कि भरत कालोनी से शीलाबाईपास तक बालाजी वाली गली में नाले की सफाई नहीं हुई। इस कारण से दूषित पानी गलियों में बहने लगा है। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि तत्काल ही समस्या का समाधान हो।

chat bot
आपका साथी