सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

बाल कल्याण परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित। इनमें बच्चों ने दिखाई प्रतिभा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए प्रस्तुत। जागरण संवाददाता रोहतक उपयुक्त एवं जि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 08:50 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 08:50 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

- बाल कल्याण परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

जागरण संवाददाता, रोहतक : उपयुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद् के अध्यक्ष कैप्टन मनोज कुमार के मार्ग दर्शन में तृतीय ग्रुप की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गर्इं। जिनमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 400 बच्चो ने भाग लिया। बुधवार को तृतीय ग्रुप की विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिदी व अंग्रेजी लेखन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, क्ले माडलिग, सर्वश्रेष्ठ ड्रामेबाज, कार्ड बनाना शामिल थीं। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में 25 सरकारी/ गैर सरकारी स्कूलों के लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया। समारोह में पूनम विग ने मुख्य अतिथि व वीना कौशिक ने विशिष्ट अतिथि तथा मंजुल पालीवाल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खुंडिया ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम / द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे जोनल व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ में भाग लेंगे। निर्णायक मंडल की भूमिका में डा. नीरज, डा. पारुल सिंह, डा. शबनम व मुकेश वर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मंच का संचालन कलाकार सिद्धार्थ व सुषमा ने किया। इस समारोह में बिना कौशिक, रचना पालीवाल, कोमल खन्ना, डीसीपीओ कुलदीप, सहायक कार्यक्रम अधिकारी नीलम दलाल व बाल भवन के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

ग्रुप डांस में पठानिया स्कूल प्रथम

ग्रुप डांस में पठानिया पब्लिक स्कूल प्रथम, डीआरएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुड़की दूसरे जबकि आइबी स्कूल रोहतक तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, सोलो डांस में माडल स्कूल आंबेडकर चौक की जिया प्रथम, इंडस पब्लिक स्कूल की महिमा दूसरे स्थान पर रही। बेस्ट ड्रामेबाज मुकाबले में नेहरू माडल स्कूल के भव्य पहले, डीएवी पब्लिक स्कूल से भाविका दूसरे स्थान पर रहे। क्ले माडलिग में जीडी रोयल स्कूल की तेजस्विनी पहले व एसबी माडल स्कूल की लक्षिता दूसरे स्थान पर रही जबकि पठानिया पब्लिक स्कूल के वीर सिघल तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, लेखन प्रतियोगिता में एमडीएन स्कूल से भव्या पहले, श्री बाबा मस्तनाथ पब्लिक स्कूल से तरनजीत दूसरे जबकि विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल से वरुण तीसरे स्थान पर रहे। ग्रीटिग कार्ड मेकिग मुकाबले में श्री बाबा मस्तनाथ पब्लिक स्कूल की तृषा पहले, माडल स्कूल सेक्टर चार से नवी दूसरे, महेंद्र माडल स्कूल से सात्विक व डीपीएस रोहतक से पूर्णा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे जबकि स्कालर्स रोजरी स्कूल के दूसरी कक्षा के मेधांश, एसबी माडल स्कूल के पांचवीं कक्षा के विक्रांत, बाबा बंदा बहादुर पब्लिक स्कूल से पांचवीं कक्षा की रिद्धि व जीडी रोयल स्कूल की पहली कक्षा की कार्तिका को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

chat bot
आपका साथी