फिर उठा बच्चे का अपहरण कर कुकर्म और हत्या का मामला, पुलिस ने दोबारा की जांच शुरू

जागरण संवाददाता रोहतक दो साल पहले आठ वर्षीय बच्चे का अपहरण कर कुकर्म और फिर हत्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:27 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:27 AM (IST)
फिर उठा बच्चे का अपहरण कर कुकर्म और हत्या का मामला, पुलिस ने दोबारा की जांच शुरू
फिर उठा बच्चे का अपहरण कर कुकर्म और हत्या का मामला, पुलिस ने दोबारा की जांच शुरू

जागरण संवाददाता, रोहतक : दो साल पहले आठ वर्षीय बच्चे का अपहरण कर कुकर्म और फिर हत्या के मामले की फाइल सांपला थाना पुलिस ने एक बार फिर से खोली है। मामले में अज्ञात आरोपित पर एक लाख का इनाम घोषित है, लेकिन आरोपित का कोई पता नहीं चलने पर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। अब थाना प्रभारी ने इस मामले की फाइल दोबारा खोली है और स्थानीय लोगों से इस बारे में पूछताछ शुरू की गई है। यह था मामला

बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला एक परिवार काफी समय से गढ़ी सांपला एरिया में रहता है। 27 मार्च 2019 को परिवार के आठ वर्षीय बेटा पड़ोस में चल रहे शादी समारोह में गया था। इसी बीच उसका अपहरण कर लिया गया था। अगले दिन गांव के तालाब के पास एक महिला शौच के लिए गई थी, जिसने वहां पर झाड़ियों में बच्चे का नग्न शव देखा था। जांच के दौरान सामने आया था बच्चे का अपहरण कर उसके साथ कुकर्म किया गया और फिर गर्दन मरोड़ कर उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया। सांपला थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद जुलाई 2020 में रोहतक पुलिस की तरफ से आरोपित पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया। पुलिस की तरफ से इनाम घोषित तो कर दिया गया, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया और अब तक आरोपित का कोई पता नहीं चला। जिस शादी में गया था बच्चा, खंगाली जा रहे उसकी वीडियो और फोटो

फाइलों में दबे पड़े इस मामले को सांपला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने एक बार फिर से बाहर निकाला है। उन्होंने जांच अधिकारी से पूरे मामले की जानकारी ली और घटनास्थल पर जाकर वहां का मौका मुआयना किया। इसके अलावा बच्चा जिस शादी समारोह में गया था उसकी वीडियो और फोटो भी खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी इस बारे में पूछताछ की गई। साथ ही ऐसे लोगों का डाटा भी खंगालना शुरू कर दिया है, जो इस वारदात के बाद यहां से कहीं अन्य स्थान पर शिफ्ट हुए हैं या फिर उनका कोई अता-पता नहीं चला कि कहां गए। जिस तरीके से मामले में दोबारा से जांच शुरू की गई है उससे लग रहा है कि इस बार पुलिस को आरोपित तक पहुंचने में सफलता मिल सकती है। वर्जन

इस मामले में आरोपित पर एक लाख का इनाम घोषित है, जिस पर काफी दिनों से काम नहीं हो रहा था। जैसे ही मुझे इस मामले का पता चला तो दोबारा से गहनता से जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। प्रयास है कि जल्दी ही आरोपित तक पहुंचने में कोई अहम सुराग हाथ लग जाएं।

- इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, थाना प्रभारी सांपला

chat bot
आपका साथी