गैर शिक्षक कर्मचारी संघ चुनाव में होगा चौकोना मुकाबला

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के गैर शिक्षक कर्मचरी संघ चुनाव में इस बार प्रधानी के लिए चौकोना मुकाबला होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 08:57 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 08:57 AM (IST)
गैर शिक्षक कर्मचारी संघ चुनाव में होगा चौकोना मुकाबला
गैर शिक्षक कर्मचारी संघ चुनाव में होगा चौकोना मुकाबला

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के गैर शिक्षक कर्मचरी संघ चुनाव में इस बार प्रधानी के लिए चौकोना मुकाबला होगा। कर्मचारी स्वाभिमान मंच के पैनल में प्रधान पद के लिए राजकुमार शर्मा, कर्मचारी विकास मंच पैनल से निरंजन उर्फ निन्नी, रणधीर कटारिया अपने पूरे पैनल के साथ मैदान में उतरे हैं जबकि राजेंद्र यादव पैनल से सहसचिव के पद को छोड़कर तीन उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। उपप्रधान पद के लिए एक निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं। अब प्रधान, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए चौकोना, सहसचिव के लिए तिकोना व उपप्रधान पद के लिए पांच प्रत्याशियों के बीच हार-जीत का फैसला होगा। उपप्रधान पद के लिए सुल्तान सिंह दहिया ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है, जिनको चुनाव चिन्ह धनुष मिला है। कार्यकारिणी सदस्य में कैटेगरी-2 में नरेश और धर्मपाल में टक्कर होगी

चुनाव अधिकारी सतीश जैन ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बारह बजे तक नामांकन दाखिल करने का समय निर्धारित था। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई। सहसचिव पद के लिए उम्मीदवार नरेश ने नामांकन वापस ने लिया। इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। उन्होंने बताया कि मतदान 29 अक्टूबर को होगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए नियमों की पालना करने का आह्वान भी किया है। इनके बीच होगा मुकाबला

प्रधान उपप्रधान महासचिव सहसचिव कोषाध्यक्ष चुनाव चिन्ह

निरंजन उर्फ निनी कुलदीप ग्रोवर राजवीर प्रवीण कुमार सुरेंद्र सिंह उगता सूरज रणधीर कटारिया राजेश गिरधर रविद्र लोहिया रमेश रोहिल्ला वरुण सैनी तराजू

राज कुमार शर्मा ईश्वर सतीश दहिया ------------ विकास दीपक

राजेंद्र यादव राम कुमार जयपाल राठी हंसपाल मोहन लाल मसाल कार्यकारिणी सदस्य के लिए इनको निर्विरोध चुनाव गया

कैटेगरी-1 : खुशी राम, राजकुमार, पंकज कुमार, विजेंद्र सांगवान, नीरज, अमित, जितेंद्र सिंह को निर्विरोध चुना गया

कैटेगरी-2 : नरेश और धर्मपाल में टक्कर होगी

कैटेगरी-3 : अनुप और अजय निर्विरोध चुए गए

कैटेगरी-4 : सुरेंद्र को निर्विरोध चुना गया

कैटेगरी-5 : राम निवास को निर्विरोध चुना गया

कैटेगरी-6 : राम प्रसाद को निर्विरोध चुना गया

कैटेगरी-7 : जगजीत को निर्विरोध चुना गया

कैटेगरी-8 : नरेंद्र कुमार को निर्विरोध चुना गया

कैटेगरी-9 : नरेश सुहाग को निर्विरोध चुना गया

chat bot
आपका साथी