शैक्षणिक परिषद की बैठक में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को दी मंजूरी

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) की शैक्षणिक परिषद (एकेडमिक काउंसिल) की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:09 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:09 AM (IST)
शैक्षणिक परिषद की बैठक में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को दी मंजूरी
शैक्षणिक परिषद की बैठक में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को दी मंजूरी

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) की शैक्षणिक परिषद (एकेडमिक काउंसिल) की बैठक हुई। सत्र 2020-2021 में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों और सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलीड स्टडीज, गुरुग्राम में प्रारंभ किए जा रहे विभिन्न सर्टिफिकेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को मंजूदी दे दी गई। सर्टिफिकेट/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के अध्यादेश को भी स्वीकृति की मोहर लगा दी गई।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि इन कोर्स से विद्यार्थियों में कौशल का विकास होगा। इस तरह के कोर्स समय की जरूरत हैं। बैठक में विश्वविद्यालय की गुणवत्ता परामर्शदायी समिति की अनुशंसा पर अनुसंधान प्रोत्साहन नीति पर भी मुहर लगाई गई। सिलेबस संशोधन और सृजन प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए सिलेबाई एनरीचमेंट कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया। शैक्षणिक परिषद ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दूरस्थ शिक्षा परिषद के नए दिशा-निर्देशों को अपनाने का निर्णय भी लिया। बैठक में 30 प्रस्तावों पर विचार किया गया।

इस मौके पर डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एके राजन, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन ऑफ फैकल्टीज, विभागाध्यक्ष आदि फिजिकल व ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।

chat bot
आपका साथी