ये पानी की बूंदें गीत पर नृत्य कर बांधा समां, पारस, मनन और दीपक चुने बेस्ट एक्टर

जागरण संवाददाता रोहतक : लालनाथ ¨हदू कालेज में शनिवार को प्रतिभा खोज स्पर्धा का आयोजन किया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 07:10 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 07:10 PM (IST)
ये पानी की बूंदें गीत पर नृत्य कर बांधा समां, पारस, मनन और दीपक चुने बेस्ट एक्टर
ये पानी की बूंदें गीत पर नृत्य कर बांधा समां, पारस, मनन और दीपक चुने बेस्ट एक्टर

जागरण संवाददाता रोहतक : लालनाथ ¨हदू कालेज में शनिवार को प्रतिभा खोज स्पर्धा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 105 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें नृत्य, गायन, वादन जैसी प्रस्तुतियां विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा दी गयी। फाइन आ‌र्ट्स से रंगोली, बेस्ट आउट आफ वेस्ट, कोलाज मे¨कग, पोस्टर मे¨कग प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। साहित्यिक स्पर्धा में भाषण, कविता, वाद-विवाद जैसे कार्यक्रम शामिल रहे। अभिनय में नाटक, मिमिक्री, माइम की प्रस्तुतियों ने सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज ¨प्रसिपल डा. विजय कुमार ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि रंगमंच वह स्थान है जहां खड़ा होकर किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का नए रूप में विकास होता है जो कि उसकी सोच व छवि को प्रभावित करता है साथ ही उन्होंने कालेज के विद्यार्थियों को आगे आने वाले ऐसे विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। पढ़ाई के साथ-साथ अपनी प्रतिभाओं को भी ऐसे कई मौकों पर पूरे जोश के साथ प्रस्तुत करने की प्रेरणा दी। आशीष ने मौसम की बारिश, ये पानी की बूंदें गीत पर खूबसूरत नृत्य दर्शा कर सबको तालियां बजाने पर मजबूर किया। साहित्यिक प्रतिभा स्पर्धा में समसामयिक विषयों पर जैसे भ्रष्टाचार, युवावर्ग, 21वीं सदी का भारत, मूल्यों की बढ़ती प्रसांगिकता कन्या भ्रूण हत्या, नारी सशक्तिकरण जैसे विषयों पर विद्यार्थियों ने अपने भाव व विचारों की शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों के ऐसे जागरूकता भरें विचारों को सुनकर ये कहा जा सकता है की एक भव्य और सुंदर भारत की शुरुवात हो चुकी है। कार्यक्रम में मंच संचालन डा. शिखा फोगाट, डा. रजनी ने किया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डा. केसी तनेजा, मधु अरोड़ा, डा. अंजु देशवाल और चित्रा शर्मा ने निभाई। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने एक बार फिर बच्चों को इस कार्यक्रम के लिए बधाइयां दी और साथ ही विजेताओं को ढेर-सारी शुभकामनाओं से संबोधित किया। विजेता छात्र

¨हदी कविता व भाषण - अक्षय, सविता, ज्योति, अंकुश, नीलम, सरिता

अंग्रेजी कविता व भाषण - रजनीश, रिया, प्रीतम, प्रियंका

संस्कृत श्लोका उच्चारण - ज्योति

अभिनय में बेस्ट एक्टर - पारस, मनन व दीपक

पंजाबी कविता - अक्षय

बेस्ट आउट आफ वेस्ट - तानया, रिया

कोलाज - हिमानी

पोस्टर मे¨कग - जासमीन

कार्टू¨नग - केशव

ओन द स्पाट पें¨टग - रीतिका

संगीत - चांदनी, कोमल, गौरव

नृत्य - योगेश, नेहा, इक्नूर

chat bot
आपका साथी