नशीली दवाइयों के साथ नगर निगम का सफाई कर्मचारी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता रोहतक हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने जींद रोड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 05:15 AM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 05:15 AM (IST)
नशीली दवाइयों के साथ नगर निगम का सफाई कर्मचारी गिरफ्तार
नशीली दवाइयों के साथ नगर निगम का सफाई कर्मचारी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रोहतक : हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने जींद रोड से नगर निगम के सफाई कर्मचारी को नशीली दवाइयों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ सिटी थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को सूचना मिली थी कि जींद रोड स्थित मारूति शोरूम के पास एक युवक नशीले पदार्थ की सप्लाई करने के लिए आएगा। इसके बाद इंस्पेक्टर शिवदर्शन के नेतृत्व में एएसआइ जसबीर सिंह की टीम बनाई गई। टीम ने वहां पर पहुंचकर चेकिग शुरू कर दी। तभी एक युवक को शक के आधार पर पकड़ा गया। जिसकी पहचान पाड़ा मुहल्ला निवासी नवीन के रूप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपित के पास से एलपराजोलएम की करीब 1200 टेबलेट बरामद हुई। इन टेबलेट को सरकार ने नशीले पदार्थ की श्रेणी में लेकर प्रबंधित कर रखा है। टीम ने सभी टेबलेट कब्जे में ले ली और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित नगर निगम में ठेके पर सफाई कर्मचारी की नौकरी करता है, जो दिल्ली से प्रतिबंधित टेबलेट लेकर आया था। यह टेबलेट पंजाब के किसी व्यक्ति को देनी थी, लेकिन इससे पहले ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने आरोपित को पकड़ लिया। आरोपित के खिलाफ एएसआइ जसबीर सिंह की शिकायत पर सिटी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने नशीली दवाइयों के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि क्षेत्र में नशा पकड़े जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी