बाबा बालकपुरी डेरे में शिविर लगाकर 178 मरीजों की जांच

रोहतक में सरकूलर रोड स्थित बाबा बालकपुरी डेरे में बुधवार को नेत्र जांच व हड्डी रोग जांच शिविर लगाया गया। जिसमें कुल 178 मरीजों की जांच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:51 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:51 AM (IST)
बाबा बालकपुरी डेरे में शिविर लगाकर 178 मरीजों की जांच
बाबा बालकपुरी डेरे में शिविर लगाकर 178 मरीजों की जांच

जागरण संवाददाता, रोहतक : सरकूलर रोड स्थित बाबा बालकपुरी डेरे में बुधवार को नेत्र जांच व हड्डी रोग जांच शिविर लगाया गया। जिसमें कुल 178 मरीजों की जांच की गई। वहीं, 56 मरीजों को चश्मे भी प्रदान किए गए।

उधर, बाबा बालकपुरी डेरे में बुधवार को ही द्वितीया तिथि का श्राद्ध श्रद्धा भाव, पूजार्चन कर महामंडलेश्वर स्वामी कर्णपुरी के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में अनेक साधु संतों एवं भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वमी डा. परमानंद महाराज, टिकाणा साहिब से महंत दिलबाग सिंह, संकटमोचन मंदिर से महंत मानेश्वरी देवी, सत भाई रामा जवाया से अनिल महाराज, टिकाणा मूलासंत से महंत मदनगोपाल महाराज, बाबूराम किन्नर विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस मौके पर निश्शुल्क नेत्र व हड्डियों के जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में उद्योगपति एवं समाजसेवी नवीन जैन उपस्थित हुए। जिसमें रोगियों की जांच के पश्चात निश्शुल्क चश्मे एवं दवाइयां भी वितरित की गई।

इस अवसर पर थानापति बाबा सुरेशपुरी, समाजसेवी राजेश लुम्बा टीनू, मनोज मलिक, जोगिदर दलाल, बलदेव शर्मा टीटू, नरेश भूटानी, राजू भूटानी, विनोद गोटिया सहित मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी