वीसी से पेश हुए दोनों आरोपित, सेशन में चलेगा अब ट्रायल

जागरण संवाददाता रोहतक जाट कालेज के अखाड़े में हुए खूनी प्रकरण मामले में शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:53 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:53 AM (IST)
वीसी से पेश हुए दोनों आरोपित, सेशन में चलेगा अब ट्रायल
वीसी से पेश हुए दोनों आरोपित, सेशन में चलेगा अब ट्रायल

जागरण संवाददाता, रोहतक : जाट कालेज के अखाड़े में हुए खूनी प्रकरण मामले में शुक्रवार को दोनों आरोपित वीसी के माध्यम से एसीजेएम ईशा खत्री की कोर्ट में पेश किए गए। मामले का ट्रायल अब सेशन कोर्ट में चलेगा, सुनवाई के लिए छह अगस्त की तिथि निर्धारित हुई है।

पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता जय हुड्डा ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित सुखविद्र व मनोज की वीसी के माध्यम से पेश किया। पेशी से पहले ही रोहतक पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल में चालान की कापी रिसीव करवा दी थी। मामले में पुलिस अभी तक डीवीआर को बरामद कर केस फाइल में शामिल नहीं कर पाई है। सुनवाई के लिए अब केस सेशन कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि फरवरी माह में जाट कालेज के अखाड़ा में खूनी खेल हुआ था। जिसमें जाट कालेज के कोच सरगथल निवासी मनोज मलिक, उसकी पत्नी साक्षी मलिक, बेटे सरताज, मोखरा निवासी प्रदीप उर्फ फौजी, मांडौठी निवासी सतीश दलाल और यूपी के मथुरा निवासी पूजा की मौत हुई थी। मामले में पहलवान सुखविद्र पर हत्या का आरोप लगा था। पुलिस ने मामले में एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। हालांकि बाद में दिल्ली में आरोपित की गिरफ्तारी हुई थी।

chat bot
आपका साथी