रविद्र के शहीदी दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

शहीद रविद्र धर्मार्थ ट्रस्ट व पीजीआइ ब्लड बैंक की ओर से झज्जर चुंगी पार्क में शहीद रविद्र के शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:30 AM (IST)
रविद्र के शहीदी दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर
रविद्र के शहीदी दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहीद रविद्र धर्मार्थ ट्रस्ट व पीजीआइ ब्लड बैंक की ओर से झज्जर चुंगी पार्क में शहीद रविद्र के शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लड बैंक पीजीआइ से डा. गजेंद्र और रेडक्रास सचिव देवेंद्र चहल रहे। विशिष्ट अतिथि अनूप सिंह और कार्यक्रम की अध्यक्षता शमशेर सुरहेती ने की। डा. गजेंद्र ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कोरोना महामारी समय में रक्तदान शिविर लगाकर जरूरतमंद मरीजों की सेवा करने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। देवेंद्र चहल ने बताया कोरोना काल में रक्तदान के लिए पूरे हरियाणा में रोहतक पहले स्थान पर रहा। रक्तदाता मोटिवेटर जेपी गौड़ ने बताया रक्त संचार विभाग की ओर से रक्तदान करें और विश्व को स्वस्थ बनाएं थीम लांच किया जाएगा। शहीद के पिता रणबीर सिंह, सुभाष गुप्ता, बाबा सुरेश पुरी, ट्रस्ट के प्रधान शमशेर सुरहेती ने रक्तदान शिविर आयोजक संस्थाओं और रक्तदाताओं को सम्मानित किया। पीजीआइ से डा. सुमन की अगुवाई में जिला रेडक्रास के सहयोग से 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इसके साथ ही छायादार पौधे जैसे नीम आदि लगाए।

chat bot
आपका साथी