भाजयुमो ने लगाया रक्तदान शिविर, जुटाया 46 यूनिट रक्त

भाजयुमो की ओर से कलानौर विधानसभा के अंतर्गत भिवानी चुंगी पर रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:55 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:55 AM (IST)
भाजयुमो ने लगाया रक्तदान शिविर, जुटाया 46 यूनिट रक्त
भाजयुमो ने लगाया रक्तदान शिविर, जुटाया 46 यूनिट रक्त

जागरण संवाददाता, रोहतक : भाजयुमो की ओर से कलानौर विधानसभा के अंतर्गत भिवानी चुंगी पर रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया। कलानौर विधानसभा के रक्तदान संयोजक एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित कलानौर ने बताया कि रक्तदान उत्सव में 46 यूनिट रक्त एकत्रित किया। सह-संयोजक मुकेश पाराशर ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नवीन ढुल एवं विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय खुंडिया रहे। जिन्होंने स्वयं रक्तदान करके युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया।

भाजयुमों जिलाध्यक्ष नवीन ढुल ने अपना वक्तव्य पेश करते हुए कहा कि किसी को रक्तदान से घबराना नहीं चाहिए, इससे शरीर में नई उर्जा का संचार होता है। भारतीय जनता युवा मोर्चा हरियाणा द्वारा 17 सितंबर से सात अक्टूबर तक 20 दिवसीय सेवा और समर्पण अभियान आरंभ किया हुआ है। इस अभियान के अंर्तगत सेवा और समर्पण के लिए प्रदर्शनी, रक्तदान शिविर, नवभारत मेला, अंत्योदय अभियान, स्वच्छता से सम्मान अभियान, नमो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, आजादी का अमृत महोत्सव आदि रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा और समर्पण के भाव को जागृत करने एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ को जमीनी स्तर पर प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य रुप से भाजयुमो जिला महामंत्री अमित सैनी, कोषाध्यक्ष सुनील सिघल, जिला उपाध्यक्ष विवेक बबलू, मनीष दांगी, अमित कलानौर, जिला कार्यकारिणी सदस्य संदीप राठी, नरेश हिदू, अनिल खोखर, सुभाष मल्होत्रा, हुकुमचंद रंगा, मंडल महामंत्री संजय वर्मा, सुनीता खन्ना, मीडिया सह प्रभारी सोनिका हुड्डा, इंद्रमोहन, राहुल महम, भूपेंद्र खत्री एवं मन्नू रंजन उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी