बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया : हुड्डा

जागरण संवाददाता रोहतक पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 11:55 PM (IST)
बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया : हुड्डा
बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया : हुड्डा

जागरण संवाददाता, रोहतक : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने विकास के हर पैमाने पर हरियाणा को पीछे धकेलने का काम किया है। उन्होंने ठेठ हरियाणवी लहजे में कहा कि इस सरकार ने प्रदेश का भट्ठा बिठा दिया, यानी सत्यानाश कर दिया। वे मंगलवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। देशभर में उपचुनावों के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी की सियासी जमीन खिसक रही है और लोगों का इससे मोहभंग हो चुका है। हर वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान हैं। रोज 35-35 पैसे करके पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी की जा रही है। सरकार तेल पर टैक्स लगाकर आम जनता से लाखों करोड़ रुपये वसूल चुकी है। हालात ये हैं कि गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग का जीना दूभर हो गया है।

-किसानों का निकालना चाहिए समाधान

किसानों की मांगों के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुए हुड्डा ने कहा कि सरकार को बिना देरी किए किसान आंदोलन का सकारात्मक समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ किसान आंदोलन चल रहा है तो दूसरी तरफ किसानों को अपनी फसल बेचने व डीएपी खाद के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। यहां तक कि महिला किसानों को भी एक-एक कट्टा खाद लेने के लिए कई-कई दिन लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है। सरकार किसान की हरेक तकलीफ को अनदेखा कर रही है। हुड्डा ने प्रदेश में लगातार सामने आ रहे पेपर लीक घोटालों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पेपर लीक करके युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करना सरकार का धंधा बन गया है। जमीन रजिस्ट्री घोटाले के बाद जिस तरह पावर एसडीएम और सीटीएम को दी गई, इससे पता चलता है कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर और काबू से बाहर है।

chat bot
आपका साथी