भाजपा ग्रामीण वोटर को साधने की बना रही रणनीति

जागरण संवाददाता रोहतक भाजपा लोकसभा चुनाव में ग्रामीण वोटरों को साधने के मकसद से विजय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 06:33 AM (IST)
भाजपा ग्रामीण वोटर को साधने की बना रही रणनीति
भाजपा ग्रामीण वोटर को साधने की बना रही रणनीति

जागरण संवाददाता, रोहतक :

भाजपा लोकसभा चुनाव में ग्रामीण वोटरों को साधने के मकसद से विजय संकल्प यात्रा शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीणों क्षेत्रों में भी कर रही है। झज्जर जिला के मातनहेल में जनसभा करने के बाद रोहतक के गांव बहुअकबरपुर में सात अप्रैल को सीएम की जनसभा होनी है। गांव में जनसभा करने के पीछे ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा के वोट बैंक को मजबूत करना है। इस जनसभा को सफल बनाने के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर बुधवार को सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। पार्टी पदाधिकारियों की अलग-अलग ड्यूटियां भी लगाई गई।

मंत्री ग्रोवर ने कहा कि बहु अकबरपुर गांव में होने वाली जनसभा बहुत अहम है। इस जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। प्रदेश के मुख्यमंत्री दोपहर बाद तीन बजे पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। मंत्री ग्रोवर ने कहा कि रोहतक लोकसभा समेत सभी 10 सीटें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालनी है, इसलिए पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोई कसर ना छोड़ें। बैठक में बूथ स्तर की समीक्षा करते हुए मंत्री ने विस्तार से रिपोर्ट ली। जिला अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री की होने वाली जनसभा में टीमों का गठन करके रैली को सफल बनाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने बूथ और पन्ना प्रमुख की सूची तैयार करके पार्टी को दे दें। सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन रामअवतार वाल्मिकी, पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मवीर हुडा, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रमुख कर्नल राजिदर सुहाग, मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजबीर आर्य, मंडल अध्यक्ष सतीश आहूजा, किसान मोर्चा अध्यक्ष जय सिंह लाकड़ा, नगर परिषद कमेटी के पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश बागड़ी, मंडल अध्यक्ष संदीप बुधवार, पार्षद रामू बुधवार, पार्षद राजकमल सहगल, रमेश भाटिया, मंडल अध्यक्ष पंकज छाबड़ा, सतीश रोहिल्ला, सुभाष शर्मा, मीडिया प्रवक्ता शमशेर खरक, महिला मोर्चा की महामंत्री उषा शर्मा, धर्मवीर सैनी, आदेश जैन, जितेंद्र अत्री, ईश्वर सिघल, रमेश अत्री, नसीब बुधवार, बलवान कौशिक, अमित कौशिक समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी