बीकानेर-हरिद्वार सुपर फास्ट ट्रेन के कलानौर में ठहराव की बंधी उम्मीद

संवाद सहयोगी कलानौर मिनी हरिद्वार कहे जाने वाले कलानौर के श्रद्धालुओं की जल्द ही एक बड़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:35 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:35 AM (IST)
बीकानेर-हरिद्वार सुपर फास्ट ट्रेन के कलानौर में ठहराव की बंधी उम्मीद
बीकानेर-हरिद्वार सुपर फास्ट ट्रेन के कलानौर में ठहराव की बंधी उम्मीद

संवाद सहयोगी कलानौर : मिनी हरिद्वार कहे जाने वाले कलानौर के श्रद्धालुओं की जल्द ही एक बड़ी मांग पूरी होने जा रही है । रेल मंत्रालय जल्द ही बीकानेर हरिद्वार सुपर फास्ट ट्रेन को कलानौर ठहराव को लेकर हरी झंडी देने जा स रहा है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दो दिन पूर्व ही रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर कलानौर के लोगों की मांग को पूरा करने का आग्रह किया । रेल मंत्री ने बीकानेर हरिद्वार सुपर फास्ट ट्रेन को कलानौर रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए मंजूरी दे दी है । कलानौर स्टेशन पर इस रेल के ठहराव की अनुमति सिर्फ एक वर्ष के लिए दी गई है, उसके बाद यात्रियों की संख्या को देखते हुए आगामी निर्णय लिया जाएगा। रेल मंत्रालय द्वारा हरिद्वार जाने वाली ट्रेन के कलानौर स्टेशन पर ठहराव की मांग पूरी होने से कलानौर और उसके आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है ।भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश भाटिया,रमेश चेची ,गुलशन दुआ ,संजय पुनियानी ,कृष्ण कालड़ा, पूर्व नपा चेयरमैन बंटी बत्रा व प्रतुल आनंद का कहना है कि ट्रेन के स्टेशन पर ठहराव से हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं को बहुत फायदा मिलेगा ।़काबिलेगौर है कि

हरिद्वार में स्थापित अधिकतर आश्रम कलानौर से संचालित होते हैं। देश विभाजन के बाद कलानौर में आए हुए हिदुओं ने यहां पर धर्मशालाओं का निर्माण करवाया था। फिर यहीं गद्दीनशीन हो गए। इसके बाद जितने भी आश्रम हरिद्वार में बने, उनके सूत्रधार यहां से जुड़े रहे। इसलिए विभिन्न अवसरों पर यहां पर संतों का जमावड़ा वर्ष भर लगा रहता है। साथ ही, अनेक अवसरों पर लोग कलानौर से हरिद्वार जाते हैं। इसके लिए सीधे कोई ट्रेन नहीं होने के कारण रेलवे के अधिकारियों से गुहार लगाई जा रही थी कि एक ट्रेन हरिद्वार के लिए चलाई जाए। लेकिन जब बीकानेर हरिद्वार ट्रेन चलाई गई है तो उसका ठहराव ही यहां नहीं दिया गया था । इस कारण लोगों में रोष था ।अब इस ट्रेन को रेल मंत्रालय द्वारा ठहराव की हरी झंडी मिलने के बाद लोगो मे खुशी की लहर है ।

chat bot
आपका साथी