किला रोड बाजार से एक साल बाद हटाए बेरिकेड, आज से वाहन खड़ा करने पर 100 रुपये जुर्माना

एक साल के लंबे इंतजार के बार आखिरकार नगर निगम ने किला रोड बाजार से बेरिकेड हटवा ही दिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:10 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:10 AM (IST)
किला रोड बाजार से एक साल बाद हटाए बेरिकेड, आज से वाहन खड़ा करने पर 100 रुपये जुर्माना
किला रोड बाजार से एक साल बाद हटाए बेरिकेड, आज से वाहन खड़ा करने पर 100 रुपये जुर्माना

जागरण संवाददाता, रोहतक

एक साल के लंबे इंतजार के बार आखिरकार नगर निगम ने किला रोड बाजार से बेरिकेड हटवा ही दिए। नगर निगम की टीम रविवार को सुबह 11 बजे ही बाजार में दल-बल के साथ पहुंची। बाजार खाली होने के कारण 30 बेरिकेड हटवाने में कोई परेशानी नहीं हुई। निगम के अधिकारियों ने दावा किया है कि व्यापारियों ने ही सशर्त बेरिकेड हटवाए गए हैं। दुकानदारों ने ही आश्वासन दिया है कि बाजार में ग्राहकों और दुकानदारों के वाहन नहीं खड़े होंगे। सोमवार से यहां ट्रैफिक पुलिस निगरानी रखेगी। जो भी वाहन खड़े करेंगे वह क्रेन से खिचवाकर भिवानी स्टैंड स्थित महाराजा अग्रसेन पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। 100 रुपये जुर्माना भी किया जाएगा। एक माह बाद यही जुर्माना 500 रुपये का होगा।

नगर निगम के भूमि अधिकारी सुरेंद्र गोयल टीम के साथ पहुंच गए। इन्होंने सुबह ही बेरिकेड हटवाने की शुरूआत कर दी। व्यापारी भी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। यह बेरिकेड सीनियर डिप्टी मेयर कच्चाबेरी रोड पर रखवाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि नगर निगम की टीम ने यह सभी बेरिकेड पुलिस लाइन के सामने रखवा दिए हैं। निगम के भूमि अधिकारी का दावा है कि यह बेरिकेड पुलिस लाइन के सामने से उठवाकर बीते साल किला रोड पर रखवाए गए थे। गांधी कैंप बाजार में भी उस दौरान बेरिकेड रखवाए गए थे, जोकि दो माह बाद भी हटवा दिए थे। तभी से किला रोड बाजार के व्यापारी बेरिकेड हटवाने की लगातार मांग कर रहे थे। बेरिकेड हटने के बाद दुकानदारों के साथ ही राजनीतिक गलियारों में श्रेय लेने की होड़ मच गई है। पार्किंग स्थलों के आसपास के एरिया नो पार्किंग जोन

मेडिकल मोड पर पीजीआइ की जमीन पर अस्थाई पार्किंग शुरू होने का दावा नगर निगम के अधिकारियों ने किया है। इसी तरह से भिवानी स्टैंड के निकट महाराजा अग्रसेन पार्किंग और दिल्ली गेट के निकट शहीद भगत सिंह पार्किंग में ही वाहन खड़े होंगे। यहां दो पहिया वाहनों के लिए 10 रुपये और 20 रुपये चार पहिया वाहनों के लिए शुल्क है। 800 रुपये का मासिक पास होगा। निर्धारित समय से अधिक के लिए 20 व 30 रुपये शुल्क है। पार्किंग स्थलों के निकट बाजार व क्षेत्र नो पार्किंग जोन रहेंगे। पूर्व मंत्री से शिकायत के तीन बाद कार्रवाई, राजू सहगल की नहीं हुई सुनवाई

बीते माह ही सीनियर डिप्टी राजू सहगल से किला रोड बाजार एसोसिएशन के प्रधान विट्टू सचदेवा मिले थे। 300 व्यापारियों के हस्ताक्षर वाले पत्र को सौंपते हुए बेरिकेड हटवाने की मांग की थी। इसलिए सहगल ने आश्वासन दिया था कि यहां बेरिकेड एक माह में हटवाकर कच्चाबेरी रोड पर रखवा दिए जाएंगे। आश्वासन के बावजूद भी निगम के अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की। अब सहगल ने फेसबुक पर वही पुराने फोटो अपलोड किए हैं। दूसरी ओर, किला रोड बाजार के व्यापारी हैप्पी अनेजा ने चार दिन पहले पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर से बेरिकेड हटवाने की मांग की थी। इस दौरान ही आश्वासन मिला और कार्रवाई भी चंद दिन में हो गई। व्यापारियों की भी फूट खुलकर आई सामने

बेरिकेड हटवाने के मामले में व्यापारियों की फूट भी खुलकर सामने आई है। अब श्रेय लेने के मामले में व्यापारियों के दो गुट आमने-सामने हैं। कोई एक-दूसरे के खिलाफ बोलना नहीं चाहता। मगर इशारों ही इशारों में खुद का श्रेय भी लेने से नहीं कोई हिचक रहा। आपस में दोनों ही गुट वाह-वाही लूट रहे हैं। सोनीपत स्टैंड के लिए जल्द होंगे टेंडर, अशोका चौक के लिए ना

भूमि अधिकारी गोयल ने बताया कि सोनीपत स्टैंड पर नगर निगम की खाली जमीन पर अस्थाई पार्किंग संचालित करने के लिए जल्द ही टेंडर होंगे। दो बार टेंडर में अशोका चौक और सोनीपत स्टैंड के लिए कोई एजेंसी नहीं आई। अब निगम के अधिकारियों ने फैसला लिया है कि सोनीपत स्टैंड के लिए टेंडर करके जल्द संचालन कराया जाएगा। जबकि पर्यटन विभाग की जमीन पर अशोका चौक पर पार्किंग के लिए अब कोई टेंडर नहीं किए जाएंगे। त्योहार के निकट कोई फैसला होगा। वर्जन

सोमवार से किला रोड पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी। नगर निगम की टीम भी निगरानी रखेंगी। यहां अब कोई वाहन नहीं खड़ा होगा। यदि कोई वाहन खड़ा होगा उसे क्रेन से उठवाकर अग्रसेन पार्किंग में रखवाएंगे। 100 रुपये जुर्माना भी तय किया है। एक माह बाद 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। अब वाहन पार्किंग में ही खड़े करने होंगे। त्योहार तक हर हाल में सभी पार्किंग का संचालन शुरू करा देंगे।

सुरेंद्र गोयल, भूमि अधिकारी, नगर निगम

--

सबसे पहले मैंने ही आश्वासन दिया था कि बेरिकेड हटवाएंगे। यहां नगर निगम के आयुक्त प्रदीप गोदारा का ट्रांसफर हुआ तो मामला लटक गया था। अब कार्रवाई हो गई।

राजू सहगल, सीनियर डिप्टी मेयर, नगर निगम

--

हमने चार दिन पहले पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और नगर निगम के आयुक्त डा. नरहरि बांगड़ से मांग की थी कि बेरिकेड हटवाए जाएं। सभी को धन्यवाद। हमें यह भी आश्वासन मिला है कि जल्द ही सड़क, सीवरेज, बरसाती पानी की निकासी व दूसरे इंतजाम भी बेहतर किए जाएंगे। सरकार से पूर्व मंत्री बजट दिलाएंगे।

हैप्पी अनेजा, व्यापारी, किला रोड बाजार

नगर निगम के अधिकारियों को धन्यवाद। मेरी यह भी मांग है कि दुकानों के आगे 15 फीट तक अतिक्रमण है। इसे हटवाया जाए, जिससे त्योहारी सीजन के साथ ही उसके बाद भी लगातार ग्राहकों को सुविधा मिले। मैं सभी व्यापारियों से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर बैठक करूंगा।

विट्टू सचदेवा, प्रधान, किला रोड बाजार एसोसिएशन

chat bot
आपका साथी