महिला से दो लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज करवाया

कस्बे में एक बैंक के कस्टमर केयर के नाम पर महिला से दो लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:22 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:22 AM (IST)
महिला से दो लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज करवाया
महिला से दो लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज करवाया

संवाद सहयोगी, महम : कस्बे में एक बैंक के कस्टमर केयर के नाम पर महिला से दो लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में एक बैंक की उपभोक्ता मोनिका निवासी बहलबा ने बताया कि उसका खाता एक बैंक में है। उसने संबंधित बैंक के कस्टमर केयर पर फोन करके अपनी एंपलाईमेंट बुक बंद होने की शिकायत की। उसके बाद उन्होंने उपभोक्ता के नंबर पर एक लिक भेजा। आरोप है कि लिक के माध्यम से उससे खाते संबंधित सारी जानकारी प्राप्त की गई। उसके बाद दूसरी तरफ से कहा गया कि चौबीस घंटे में सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उपभोक्ता ने बताया कि रात को उसके खाते से चार लाख साठ हजार रुपये ट्रांजेक्शन किए जाने के मैसेज प्राप्त हुए। जिसमें से सुबह दो लाख साठ हजार

रुपये वापस खाते में आ गए। लेकिन दो लाख रुपये वापस नहीं आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है।

धोखाधड़ी कर निकाले रुपये

जागरण संवाददाता, रोहतक : भाली आनंदपुर गांव के रहने वाले व्यक्ति के दो बैंक खातों से करीब दो लाख 88 हजार रुपये निकाल लिए गए। भाली आनंदपुर गांव के रहने वाले राजेश कुमार ने बताया कि उसका खाता हिसार रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक में है। इसके अलावा दूसरा खाता रामगोपाल कालोनी स्थित एचडीएफसी बैंक में भी है। एसबीआइ के खाते 28 दिसंबर से 22 फरवरी तक दो लाख 38 हजार रुपये और एचडीएफसी के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए गए। उसके पास ना कोई फोन आया और ना ही मैसेज। फिर भी किसी ने धोखाधड़ी कर यह रकम निकाली है। पीड़ित की शिकायत पर बहुअकबरपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी