रामचंद्र जांगड़ा पर हुए हमले के विरोध में सड़कों पर उतरा पिछड़ा वर्ग

जागरण संवाददाता रोहतक राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा पर हमले के विरोध में पिछड़ा वर्ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 11:59 PM (IST)
रामचंद्र जांगड़ा पर हुए हमले के विरोध में सड़कों पर उतरा पिछड़ा वर्ग
रामचंद्र जांगड़ा पर हुए हमले के विरोध में सड़कों पर उतरा पिछड़ा वर्ग

जागरण संवाददाता, रोहतक : राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा पर हमले के विरोध में पिछड़ा वर्ग सड़कों पर उतर आया। सोमवार को पिछड़ा वर्ग ने रोष मार्च निकाला। आरोप लगाए कि धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। चेतावनी दी है कि यदि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो पिछड़ा वर्ग शांत नहीं बैठेगा। सड़कों पर आकर आंदोलन के लिए विवश हो जाएगा। इसके साथ ही राज्यसभा सदस्य जांगड़ा को अतिरिक्त सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।

भाजपा नेता एवं पिछड़े वर्ग के नेता रमेश बोहर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में पिछड़े वर्ग ने रोष मार्च निकाला। मानसरोवर पार्क से निकाले गए रोष मार्च में शामिल पदाधिकारियों ने राज्यसभा सदस्य जांगड़ा पर हुए हमलों की निदा की। यह भी आरोप लगाए हैं कि जांगड़ा नारनौंद में धर्मशाला व मंदिर का का शिलान्यास करने के लिए गए थे, जो कि एक सामाजिक कार्य है। लेकिन किसान आंदोलन की आड़ लेकर सामाजिक कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग के राज्यसभा सदस्य जांगड़ा पर जानलेवा हमला किया गया। उनकी गाड़ी को तहस-नहस कर दिया। रमेश बोहर ने कहा कि किसानों की मांग और आंदोलन शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा है। मगर कुछ असामाजिक तत्व राजनैतिक हित साधने के लिए सामाजिक और धार्मिक संस्थानों पर हमला करके विवाद एवं समाज को जातिगत तरीके से बांटना चाहते हैं। इन्होंने बताया कि रणवीर सिंह गंगाधराय सैनी, सुनीता दुग्गल पर भी काफी बार हमला हो चुका है और यह सब अब सहन नहीं होगा। यह भी आरोप लगाया कि रामचंद्र जांगड़ा पिछड़े समाज के हित में काम कर रहे हैं, इसलिए कुछ लोगों को यह हजम नहीं हो रहा। इस कारण से सुनियोजित तरीके से हमले किए जा रहे हैं। यह भी कहा कि स्थानीय पुलिस का रवैया ठीक नहीं था, इसलिए जांगड़ा पर हमला करने वाले अराजकतत्वों पर पर सख्त कार्रवाई हो। यदि ऐसा नहीं हुआ तो जल्द ही समूचा पिछड़ा वर्ग आंदोलन की रणनीति तय करेगा। इसके बाद रमेश बोहर की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग के लोगों ने उपायुक्त रोहतक को ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने आश्वासन दिया कि जो भी आरोपित होंगे उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा। इस दौरान शिव कुमार रंगीला, बिजेंद्र चेयरमैन सांपला, सोमी, सुरेंद्र पांचाल, सुदेश कुमार, हरिराम उर्फ बल्लू, संदीप शामली, जगजीत व रामफल आदी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी