बाबा रमेश नाथ ने पुलिस अधिकारियों को दी शिकायत, केस दर्ज करने की मांग

जागरण संवाददाता रोहतक औघड़ पीर बाबा सूरत नाथ मठ अस्थल बोहर को लेकर चल रहा विवाद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:27 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:27 AM (IST)
बाबा रमेश नाथ ने पुलिस अधिकारियों को दी शिकायत, केस दर्ज करने की मांग
बाबा रमेश नाथ ने पुलिस अधिकारियों को दी शिकायत, केस दर्ज करने की मांग

जागरण संवाददाता, रोहतक :

औघड़ पीर बाबा सूरत नाथ मठ अस्थल बोहर को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस संबंध में सूरत नाथ मठ की ओर से अधिवक्ता रजत कलसन ने बताया कि बाबा रमेश नाथ ने बुधवार को जिला पुलिस अधिकारियों को शिकायत दी है। यह जानकारी उन्होंने मिशन एकता समिति की अध्यक्ष कांता आलड़िया के आवास पर प्रेसवार्ता में दी। शिकायत में कई आरोप लगाए है। जिनके अनुसार तीन मई 2020 को मठ में संतों की समाधियां तोड़ दी गई है। इस मामले में उन्होंने पुलिस को उस समय शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बाबा बालक नाथ, कुलदीप यादव व अंजना यादव पर आरोप लगाए गए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 27 मार्च 2021 को अठगामा के अनेक लोग इस मठ में घुसे और बाबा रमेश नाथ के साथ अभद्र व्यवहार किया जातिसूचक गालियां दी। इसकी भी शिकायत पुलिस को दी गई। जिसमें 29 लोगों पर आरोप है। इनके खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किए जाने की मांग, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी राजनीतिक दबाव में आने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने पुलिस को पहले एफआइआर दर्ज करने व फिर जांच करने की मांग की है। उन्होंने एक सप्ताह का समय दिया है। इस दौरान अगर दो मामलों में एफआइआर दर्ज नहीं हुई तो वे न्यायालय में यह मामला लेकर जाएंगे। उधर, इस मामले में अस्थल बोहर मठ के महंत एवं अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ का कहना है कि ये आरोप निराधार है। इस तरह के किसी मामले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है।

chat bot
आपका साथी