जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जागरण संवाददाता रोहतक जल शक्ति अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:44 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:44 AM (IST)
जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जागरण संवाददाता, रोहतक : जल शक्ति अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग व जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से बृहस्पतिवार को जागरूकता अभियान के तहत राजीव गांधी खेल परिसर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र के जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रथम चरण की सफलता के बाद अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर जल शक्ति अभियान का दूसरा चरण शुरू किया गया है, जिसका एकमात्र उद्देश्य आज की पीढ़ी को जल संरक्षण के तरीकों से अवगत कराकर गिरते भू-जल स्तर को सुधारना है ताकि भावी पीढिय़ों को जल संकट का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर जिला सांस्कृतिक अधिकारी सुरेंद्र नरवाल, शक्ति सिंह, बबलू, दिनेश कुमार, राजेश, सुरेंद्र कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी