प्लास्टिक उपयोग के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान

महम-सैमाण रोड स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की ओर से प्लास्टिक उपयोग के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:08 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 09:08 AM (IST)
प्लास्टिक उपयोग के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान
प्लास्टिक उपयोग के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान

संवाद सहयोगी, महम : महम-सैमाण रोड स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की ओर से प्लास्टिक उपयोग के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। वहीं कस्बे के टाउन पार्क में पौधारोपण भी किया गया। इन कार्यक्रमों के दौरान स्कूल के छह बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों के अभिभावक उनके साथ थे। बुधवार को महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की ओर से प्रबंधन कमेटी के प्रधान अनिल राय गोयल व प्राचार्य सूर्य सांई के आदेशानुसार दो कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें स्कूल के वाइस चेयरमैन समाज सेवी महेंद्र सिगला व जन सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष बसंत लाल गिरधर मुख्य अतिथि रहे। स्कूल की जूनियर विग इंचार्ज गीतू दुआ ने बताया कि प्लास्टिक के उपयोग के प्रति पोस्टर बनाकर उन्हें दीवारों पर चस्पाया गया व कस्बे के टाउन पार्क में जामुन, अमरूद और अर्जुन के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर सिगला व गिरधर ने कहा कि अभिभावक लॉकडाउन में बच्चों का भरपूर सहयोग कर रहे हैं। उसके लिए चाहे पोस्टरों के माध्यम से प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ जागरूक अभियान हो या पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण करना।

इस अवसर पर बबीता रानी, रिचा रानी, सोनिया जांगडा, पूनम शर्मा, अभिभावक शीशपाल ग्रेवाल व सुरेंद्र दहिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी