600 करोड़ के फेक बिल मामले में दबिश देने पहुंची जीएसटी की टीम को कुचलने का प्रयास, भागकर बचाई जान

जागरण संवाददाता रोहतक केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर(सीजीएसटी) की टीम घोटाले के मुख्य आरो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:35 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:35 AM (IST)
600 करोड़ के फेक बिल मामले में दबिश देने पहुंची जीएसटी की टीम को कुचलने का प्रयास, भागकर बचाई जान
600 करोड़ के फेक बिल मामले में दबिश देने पहुंची जीएसटी की टीम को कुचलने का प्रयास, भागकर बचाई जान

जागरण संवाददाता, रोहतक : केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर(सीजीएसटी) की टीम घोटाले के मुख्य आरोपित को पकड़ने के लिए दबिश देने पहुंची तो टीम पर हमला हो गया। क्रेटा कार से सीजीएसटी की टीम को कुचलने का आरोप है। टीम ने भागकर अपनी जान बचाई। 600 करोड़ के फर्जी बिलिग फर्म मामले में टीम दबिश देने पहुंची तो चमारिया के पास मंगलवार देर रात यह घटना हुई। वहीं, घटना के बाद घोटाले का मास्टरमाइंड भी भाग निकला। सदर थाने में मामला दर्ज हो गया है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साल 2019 में जयपुर, दिल्ली व हरियाणा के कुछ शहरों में फर्जी बिलिग फर्म बनाकर कार्य करने के मामले में जांच चल रही थी। करीब तीन सप्ताह पहले ही इसी मामले में एक आरोपित गौरव कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच के दौरान सामने आया कि पूरे मामले में जनता कालोनी निवासी अंकुर मित्तल मास्टर माइंड है। सीजीएसटी की टीम को गोपनीय सूचना मिली की अंकुर और उसका साथी संदीप दूहन भी साथ है। संदीप पर आरोप हैं कि वह इस मामले में आरोपित का साथ दे रहा है और कटवाल गांव का रहने वाला है। जब सीजीएसटी की टीम पहुंची तो सफेद क्रेटा कार से सुपरीटेडेंट रोहित, इंस्पेक्टर विकास आदि को कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान सीजीएसटी की टीम ने भागकर जान बचाने का प्रयास किया। सीजीएसटी की टीम ने अलग-अलग मामलों में 13 करोड़ वसूले

सीजीएसटी के सूत्रों का कहना है कि फर्जी फर्म बनाकर घोटाले करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। सूत्रों का कहना है कि राजस्व में बढ़ोतरी के लिए अधिकारियों ने ठोस रणनीति तय की। बताया जा रहा है कि अभी तक करीब 12-13 करोड़ रुपये का राजस्व वसूला जा चुका है। यह राजस्व विभिन्न मामलों में फर्जीवाड़ा करने वालों से टैक्स चोरी वाली रकम से वसूला गया है। दूसरी ओर, इस मामले में भी आरोपितों से टैक्स चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई होगी। वर्जन

सीजीएसटी के अधिकारियों की तरफ से शिकायत मिलने के बाद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

शमशेर सिंह, सदर थाना प्रभारी

chat bot
आपका साथी