एटीएम बदल खाते से निकाले 45 हजार, सीसीटीवी में कैद आरोपित

जागरण संवाददाता रोहतक जनता कालोनी के रहने वाले व्यक्ति के खाते से धोखाधड़ी से 45 हजार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:57 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:57 PM (IST)
एटीएम बदल खाते से निकाले 45 हजार, सीसीटीवी में कैद आरोपित
एटीएम बदल खाते से निकाले 45 हजार, सीसीटीवी में कैद आरोपित

जागरण संवाददाता, रोहतक : जनता कालोनी के रहने वाले व्यक्ति के खाते से धोखाधड़ी से 45 हजार रुपये निकाल लिए गए। आरोपितों ने कार्ड बदलकर सुनारिया चौक के पास एक पेट्रोल पंप से तेल डलवाया और कार्ड स्वाइप कर रकम निकाल ली। जो सीसीटीवी में भी कैद हो गए। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में जनता कालोनी निवासी अब्दुल क्यूम ने बताया कि 12 सितंबर को रेलवे स्टेशन स्थित एक एटीएम मशीन पर मिनी स्टेटमेंट चेक किया था। इसके बाद शौरी क्लाथ मार्केट के पास अपने साथियों के पास चले गए। कुछ देर बाद खाते से रुपये निकलने शुरू हो गए। उन्होंने चेक किया तो एटीएम कार्ड उनके पास था, लेकिन यह बदला हुआ था। बदले हुए एटीएम कार्ड पर पुनीत शर्मा लिखा हुआ है। उनके खाते से कच्चा बेरी रोड स्थित एक एटीएम से रकम निकाली गई और फिर सुनारिया चौक के पास पेट्रोल पंप से तीन बार ट्रांजक्शन की गई। कुल मिलाकर 45 हजार रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने बैंक की पासबुक में ट्रांजेक्शन के अनुसार सुनारिया बाईपास स्थित पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज को चेक की। जिसमें दिखाई दे रहा है कि डस्टर कार सवार युवक वहां पहुंचते हैं, जिन्होंने कार की नंबर प्लेट भी हटा रखी थी और मुंह पर मास्क और परना बांधे हुए थे। आरोपितों ने पहले तेल डलवाया और फिर कार्ड से रकम स्वाइप कर ली। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी