जन सेवा संस्थान के कोविड केयर सेंटर में आक्सीजन का हुआ इंतजाम

जागरण संवाददाता रोहतक भिवानी रोड स्थित संचालित 200 बेड के कोविड केयर सेंटर के लिए अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:48 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:48 AM (IST)
जन सेवा संस्थान के कोविड केयर सेंटर में आक्सीजन का हुआ इंतजाम
जन सेवा संस्थान के कोविड केयर सेंटर में आक्सीजन का हुआ इंतजाम

जागरण संवाददाता, रोहतक

भिवानी रोड स्थित संचालित 200 बेड के कोविड केयर सेंटर के लिए आक्सीजन का इंतजाम हो गया है। यहां श्री हिमोदेवी जैन धर्मार्थ ट्रस्ट ने मरीजों के लिए निशुल्क ऑक्सीजन का इंतजाम कराया। सेवा ट्रस्ट के संयोजक एवं वैश्य एजुकेशन सोसाइटी एवं जैन सभा के पूर्व प्रधान, समाजसेवी नवीन जैन ने 15 कंसंट्रेटर मशीन की सुविधा रोहतक के मरीजों के लिए भिवानी रोड स्थित जन सेवा संस्थान में मरीजों के लिए दी हैं।

उन्होंने बताया कि बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों से आए 13 मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की सुविधा दी गई। जिससे मरीज नॉर्मल होने के बाद वह मशीन दूसरे मरीजों पर प्रयोग में लाई जाती है। आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन जो एक मिनट में आठ-दस लीटर आक्सीजन 24 घंटे में बनाएगी। वहीं, जन सेवा संस्थान के प्रमुख डा. परमानंद ने बताया कि जो गंभीर रोगी नहीं हैं वे इलाज दूसरी जगह से लें। हमारे यहां बेड, भोजन, काढ़ा, भाप व ऑक्सीजन की सेवा नि:शुल्क प्राप्त करें। इन्होंने बताया कि पांच ऑक्सीजनकंसंट्रेटर राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ ने प्रदान किए हैं। एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन ने पांच लाख रुपये नकद व दो लाख रुपये का सामान, श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट ने एक लाख 11 हजार रुपये, सुभाष मुंबई वालों ने एक लाख रुपये, रोहित गाड़ौदिया ने एक लाख रुपये, श्री आनंद बंसल दिल्ली ने एक लाख, श्याम चंद गर्ग ने 51 हजार रुपये, राजू रंजन ने 51 हजार रुपये, शशि बेरी ने कोरोना सेवा में सहयोग स्वरूप प्रदान किए। कुछ अन्य दानियों ने भी सहयोग दिया है।

chat bot
आपका साथी