कृषि उपकरण अनुदान प्राप्त करने के लिए करें आवेदन : डीसी

फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत लाल व पीला जोन गांव के किसान कृषि उपकरण अनुदान पर प्राप्त करने के लिए 25 सितंबर 2021 तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:04 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:04 PM (IST)
कृषि उपकरण अनुदान प्राप्त करने के लिए करें आवेदन : डीसी
कृषि उपकरण अनुदान प्राप्त करने के लिए करें आवेदन : डीसी

जागरण संवाददाता, रोहतक : फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत लाल व पीला जोन गांव के किसान कृषि उपकरण अनुदान पर प्राप्त करने के लिए 25 सितंबर 2021 तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि लाल व पीला जोन गांव के किसान जो किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अनुदान हेतू पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ उन्होंने बताया कि रोहतक जिले के अनुसूचित जाति के किसान भी व्यक्तिगत व कस्टम हायरिग सेंटर श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।

-व्यक्तिगत श्रेणी में 50 फीसद अनुदान

व्यक्तिगत श्रेणी में 50 फीसद अनुदान दिया जाएगा। इसी तरह से किसानों की सहकारी समिति, एफपीओ, पंजीकृत किसान समिति तथा पंचायत द्वारा कस्टम हायरिग सेन्टर स्थापित करने पर 80 फीसद अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयन उपरांत किसान सूचिबद्घ कृषि यंत्र निर्माताओं से मोल-भाव कर अपनी पसंद के निर्माता से खरीद सकते हैं, जिनकी सूचि विभागीय पोर्टल पर पर उपलब्ध है।

-रेड जोन व येलो जोन में ये गांव

सहायक कृषि अभियंता विजय कुमार कुंडू ने बताया है कि रोहतक जिले के रेड •ाोन के गांव (मदीना कोर्सान) एवं येल्लो •ाोन के गांव (बहल्बा, भराण, फरमाना बादशाहपुर, गिरावड, खरकडा, सीसर खास, भालोठ, कबूलपुर, काहनी 7,1/2 बिस्वा, सांघी, गरावठी, खरक जाटान, नांदल, बनियानी, कलानौर कलां, सुंडाना, बसाना) के आवेदन के इच्छुक किसान आनलाइन आवेदन कर सकते है। साथ ही जिले के सभी गांवों के अनुसूचित जाती के किसान भी व्यक्तिगत एवं कस्टम हायरिग श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी